स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप (Asia Cup 2023) के शुरू होने में महज पांच दिनों का समय बचा है. 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को खेला जाएगा. इसे लेकर श्रीलंका पर कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट मंडराने लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीलंका के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) और विकेटकीपर कुसल परेरा (Kusal Perera) पॉजिटिव हैं. इस तरह अब एशिया कप पर कोरोना वायरस के संकट के काले बादल भी गहरा गए हैं. कोविड-19 का कहर खत्म के होने के बाद क्रिकेट से भी सभी प्रोटोकॉल हटा दिए गए थे.

बता दें कि, श्रीलंका के एक पत्रकार दनुष्का अरविंदा की एक रिपोर्ट के अनुसार सलामी बल्लेबाज फार्नांडो और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज परेरा को कोविड पॉजिटिव (Covid-19 positive) पाया गया है. दोनों खिलाड़ियों का एशिया कप शुरू होने से पहले कोविड परीक्षण कराया गया था. इस बार हाइब्रिड मॉडल में होने जा रहे एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 31 अगस्त को बांग्लादेश (SL vs BAN) के खिलाफ पल्लेकेले (Pallekele) में करेगा. फार्नांडो और परेरा का कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ उनका श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.

ऐसा पहली बार नहीं है कि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फार्नांडो और परेरा को ही पहले भी कोरोना संक्रमण हो चुका है. पिछले वर्ष श्रीलंका और जिम्बाब्वे की वनडे सीरीज से पहले फरवरी में फर्नांडों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज दिए जाने के बाद भी वह संक्रमित पाए गए थे. वहीं, परेरा भी 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज से पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें