Sports News. पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में आज से एशिया कप (Asia Cup 2023) की शुरुआत हो रही है. इसके उद्घाटन मैच में पाकिस्तान और पहली बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही नेपाल (PAK vs NEP) की टीम मुल्तान क्रिकेट मैदान (Multan cricket stadium, Multan) पर आमने-सामने होंगे. टूर्नामेंट का दूसरा मैच गुरुवार को बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच खेला जाएगा. हालांकि, इस मैच से पहले बांग्लादेश के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) बीमार होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने दी. बीसीबी ने दास की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक (Anamul Haque) को टीम में शामिल किया है.
बता दें कि, बीसीबी ने दास के बाहर होने की जानकारी देते हुए कहा कि एशिया कप से पहले उनको तेज वायरल बुखार आया, जिससे वह अभी तक नहीं उबर सके है. यही कारण है कि वह पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele international cricket stadium) में होने वाले पहले मुकाबले के लिए टीम के साथ श्रीलंका नहीं जा सके. उनकी जगह 30 वर्षीय अनामुल को शामिल किया गया है जो जल्द ही श्रीलंका में टीम के साथ जुड़ेंगे. बोर्ड ने कहा कि दास की अनुपलब्ध होने के कारण हमें एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की जरुरत थी जो विकेटकीपिंग भी कर सके और इसलिए अनामुल को मंजूरी मिल गई है.
गौरतलब है कि अनामुल बांग्लादेश के लिए अभी तक 44 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसमें उनके नाम 1254 रन दर्ज हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के लिए अपना पिछला वनडे मैच दिसंबर 2022 में खेला था. उसके बाद उनकी टीम में फिर से वापसी हुई है. बांग्लादेश के चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन (Minhajul Abedin) ने कहा कि अनामुल ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे वह हमेशा नजरों में बने हुए थे. उनके लिए मौका बनते ही हम उन्हें टीम में शामिल किया. वहीं 28 वर्षीय दास बांग्लादेश के लिए अब तक 72 वनडे मैचों में 2213 रन बना चुके हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें