स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप (Asia Cup 2023) शुरू होने में अब महज पांच दिनों का समय बचा है. इस बार वनडे प्रारूप में खेला जाने वाला एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में आयोजित किया जा रहा है. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम इन दिनों बेंगलुरु में ट्रेनिंग कैंप के दौरान अभ्यास कर रही है. कैंप में सभी खिलाड़ियों का फिटनेस के लिए यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) भी हुआ. इस टेस्ट को पास करने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर स्टोरी साझा करते हुए लिखा था कि 17.2 के स्कोर के साथ यो-यो टेस्ट पास. अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) कोहली की इस हरकत से खफा हो गई है.

बता दें कि, यो-यो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक करना बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि खिलाड़ियों को मौखिक रूप से इस बात की जानकारी दे दी गई है कि कोई भी यो-यो टेस्ट के स्कोर को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करेगा. ये जानकारी गोपनीय है और इसे सबके सामने लाने की जरूरत नहीं है. बीसीसीआई का मानना है कि खिलाड़ी रनिंग और ट्रेनिंग जैसे गतिविधियों का वीडियो शेयर कर सकते हैं, लेकिन स्कोर को सबके सामने नहीं रख सकते हैं. ये बीसीसीआई के करार के नियम का उल्लंघन है.

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए बेंगलुरु में छह दिनों का ट्रेनिंग कैंप बनाया है. इसके पहले दिन गुरुवार को सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ और वे इसे पास भी कर गए. हालांकि, हल्के निगल से जूझने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल यो-यो टेस्ट नहीं दे सके. इसके साथ ही उन सभी खिलाड़ियों का बॉडी टेस्ट होगा, जिन्हें बीसीसीआई ने 13 दिन का फिटनेस प्रोग्राम दिया था. वे खिलाड़ी जो सभी मानकों पर खरा नहीं उतरेंगे, उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी. ज्ञात हो कि, 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के अपने पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से कैंडी में दो सितंबर को होगा. फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें