Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) की तैयारी में जुटी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अभी बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में 30 अगस्त से शुरू होने वाले इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में चोट से वापसी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) को सीधे एंट्री दी गई है. राहुल को टीम में चुने जाने के बाद कई प्रतिक्रियाएं आ रही है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एक बयान दिया है. उन्होंने चयनकर्ताओं (BCCI Selectors) पर निशाना साधते हुए टीम सिलेक्शन की अलोचना की.
बता दें कि, कनेरिया ने कहा है कि अगर राहुल को लेकर संशय की स्थिति है तो चयनकर्ताओं को उन्हें संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राहुल को एशिया कप में रिजर्व खिलाड़ी होना चाहिए था. भारत ने पावर हिटर सैमसन को अपनी टीम में रिजर्व बल्लेबाज शामिल किया है. राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन नहीं किया, जिसके कारण उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी. इसके बाद वह आईपीएल में भी रन बनाने में असफल रहे. वह घायल हो गए और ठीक होने पर उन्हें एक बार फिर टीम में जगह मिली. यह ठीक नहीं है. अगर भारत ने राहुल को एक और मौका दिया है, तो सैमसन को भी टीम में होना चाहिए था.
कनेरिया ने कहा कि शायद राहुल इतना बड़ा नाम बन गए हैं कि चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर नहीं कर सकते. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि सैमसन को एक बार फिर ड्रिंक्स ले जाने होंगे जबकि कई लोग कहेंगे कि उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है. मैं इससे असहमत हूं. उन्हें पर्याप्त मौके दिए गए, जिसे उन्हें दोनों हाथों से लपकना था. अगर आप टीम में अपनी जगह चाहते हैं तो आपको प्रदर्शन करना होगा. गौरतलब है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारतीय टीम की घोषणा करते हुए कहा था कि राहुल पुरानी चोट से उबर चुके हैं लेकिन उन्हें हाल ही में हल्की निगल हुई है. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को कैंडी में होने वाले मैच से एशिया कप की अभियान की शुरुआत करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें