Asia Cup 2023: भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों का इंतजार शनिवार यानी दो सितंबर को खत्म होने वाला है. दोनों देशों की टीम (IND vs PAK) एशिया कप (Asia Cup 2023) के मुकाबले में पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में आमने-सामने होंगे. हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान के खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है. इस हाई वोल्टेज मैच में उसके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में नेपाल (PAK vs NEP) के खिलाफ मुल्तान में पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह फिट नहीं दिखे थे. 23 वर्षीय बाएं हाथ का यह गेंदबाज नेपाल के खिलाफ महज पांच ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. उनके पास टीम के डॉक्टर को भी देखा गया था.
बता दें कि, पाकिस्तान ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत नेपाल पर 238 रनों की बड़ी जीत से की. वहीं, भारतीय टीम शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) पिछले दिनों बेंगलुरु के आलूर (Alur, Bangalore) में आयोजित कैम्प से सीधे कैंडी पहुंची है जबकि बाबर आजम (Babar Azam) की टीम नेपाल को हराकर. रोहित शर्मा एंड कंपनी (Rohit Sharma & team) के सामने मैच से पहले कई चुनौतियां है. मसलन, चोटिल केएल राहुल (KL Rahul) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) या फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) में किसी अंतिम एकादश में मौका दिया जाए. तीन तेज गेंदबाज कौन होंगे. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) दोनों को मौका मिलेगा जैसे कई सवाल का जवाब ढूंढ़ना है.
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम होने से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा होगा. बाबर की टीम इस मैच में सकारात्मक ऊर्जा के साथ उतरेगी. एक्सपर्ट का मानना है कि इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच जंग देखने को मिलेगा. पाकी तेज गेंदबाज शाहीन भारतीय शीर्षक्रम को परेशान कर सकते हैं लेकिन मैच से पहले उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. नेपाल के खिलाफ शाहीन चोट से परेशान दिखे जिसके बाद वह डॉक्टर और फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें