Sports Desk. इस वर्ष भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन अगले महीने किया जाएगा, जो एशियाई देशों (Asian Cricket Nation) के पास मेगा टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan and Sri Lanka) में होने वाले इस एशिया कप में सभी की नजरें टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) पर टिकी होंगी क्योंकि इनमें से सिर्फ एक खिलाड़ी ही पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में अपनी जगह बना पाएगा.

बता दें कि, सूर्यकुमार और संजू को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में मौका दिया गया था. संजू ने अंतिम वनडे में अर्धशतक जड़ अपनी दावेदारी पेश की. वहीं, सूर्यकुमार ने तीनों मैच में क्रमश: 19, 24, 35 रन बनाए. ऐसे में एशिया कप सूर्यकुमार और संजू के लिए वनडे विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा. विश्व कप टीम के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि पांच सितंबर है. भारत एशिया कप के दौरान पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ उस समय सीमा से पहले दो मैच खेल चुका होगा. सूर्यकुमार और संजू दोनों इस अवसर को भुनाने की कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) विश्व कप के दौरान वापसी करेंगे. पिछले वर्ष वनडे में शानदार प्रदर्शन के कारण दोनों खिलाड़ी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की अंतिम एकादश में अपनी जगह बना सकते हैं. राहुल और अय्यर की वापसी से सूर्यकुमार और संजू में से किसी एक के लिए ही अंतिम एकादश में जगह बचेगी. सूर्यकुमार को एक्स-फैक्टर क्षमता का समर्थन प्राप्त है, लेकिन अब तक उन्होंने केवल टी20 प्रारूप में ही अपना जलवा दिखाया है. वनडे में उनका बल्ला खामोश ही रहा है. सूर्यकुमार ने अब तक 26 वनडे मैचों में 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं जबकि संजू ने 13 वनडे मैचों में 390 रन बना चुके हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें