स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए चुनी गई भारतीय टीम का उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बनाया गया है. 17 सदस्यीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पिछले कुछ वर्षों में कप्तान और उपकप्तान की फौज खड़ी कर दी है. कभी केएल राहुल तो कभी सूर्यकुमार यादव. अभी आयरलैंड दौरे पर भारतीय टी20 टीम का कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभाल रहे हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि हार्दिक से उपकप्तानी छीनकर बुमराह को एशिया कप के लिए चयनित टीम का उपकप्तान नियुक्त किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

बता दें कि, वेस्टइंडीज दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक की कप्तानी पर सबकी नजरें थी. सीरीज के दौरान उनके खराब फैसलों पर काफी सवाल उठाए गए. इतना ही नहीं कप्तानी का दबाव हार्दिक के प्रदर्शन में भी देखने को मिला. इस ऑलराउंडर ने कप्तानी के अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर बल्ले और गेंद दोनों से ही अपने प्रशंसकों को निराश किया था. इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान हार्दिक को आखिरी दो मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला. उन्होंने वहां भी अपने अजीबोगरीब फैसले से सबकों निराश किया. हालांकि, एशिया कप में वे मैदान पर निर्णय लेने के समय रोहित की मदद करेंगे.

गौरतलब है कि, आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में बुमराह ने पहले दोनों मैचों में शानदार कप्तानी की है. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने आयरलैंड पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. मैदान पर उनके द्वारा लिए गए फैसले ने सभी को प्रभावित किया है. मैच के परिस्थति के अनुसार गेंदबाजों का चयन उनकी खास उपलब्धि रही है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह को अब भारतीय टीम का नियमित उपकप्तान बनाया जाएगा. लेकिन, बीसीसीआई ने सोमवागर को जब एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया तो हार्दिक को उपकप्तान चुना गया जबकि बुमराह की गेंदबाज के रूप में वापसी हुई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें