Sports News. क्रिकेट प्रशंसकों को आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम के ऐलान (Indian Cricket Team Announcement) का बेसब्री से इंतजार है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एशिया कप के लिए टीम की घोषणा में देरी की जा रही है. हालांकि, अब खबर आई है कि 30 अगस्त से शुरू हो रहे महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 अगस्त को होगा. जानकारी के मुताबिक, एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी. जिससे आगामी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से पहले सभी विकल्पों को परख लिया जाए. टीम की घोषणा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मौजूदगी में होगी.
बता दें कि एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) या अनिल कुंबले (Anil Kumble) जब भारतीय टीम के कोच थे तब वे कभी भी सेलेक्शन मीटिंग (Selection Meeting) में शामिल नहीं हुए. लेकिन, इस बार द्रविड़ और रोहित सेलेक्शन मीटिंग के लिए दिल्ली में मौजूद रहेंगे. वे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. एशिया कप की टीम में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलने की भी खबर है. उन्हें ऑफ स्पिन विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है. एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनने का प्रावधान हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी 17-17 खिलाड़ी चुने हैं. ऐसे में भारत अपने पास मौजूद सभी विकल्पों को पर विचार कर सकता है.
गौरतलब है कि एशिया कप की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी भी संभव दिख रही है. फिलहाल, दोनों की फिटनेस टीम के लिए चिंता का सबब बन सकता है. दोनों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से सर्टिफिकेट नहीं मिले हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और ईशान किशन (Ishan Kishan) भी होंगे. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे (India tour of West Indies) पर अपने परिपक्व अंदाज और शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) के नाम पर भी विचार किया जाएगा. अगर राहुल और श्रेयस में से कोई फिट नहीं होता है तब उनकी जगह बन सकती है. हालांकि एक खेल वेबसाइट ने कहा था कि श्रेयस ने एनसीए में वॉर्मअप मैच में 38 ओवर बल्लेबाजी करने के साथ ही पूरे 50 ओवर तक क्षेत्ररक्षण भी किया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें