Asia Cup 2023 : एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. भारत ने एशिया कप के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रन का टारगेट दिया है. कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई. बारिश नहीं थमने के कारण 9:50 पर मैच रद्द करने का फैसला लिया गया. दोनों टीमों के एक-एक प्वाइंट दिया गया है. 

पहली पारी 7:44 बजे खत्म हुई थी, इस हिसाब से 8:14 बजे तक दूसरी पारी शुरू होनी थी, लेकिन पारी शुरू हो नहीं हो सकी. मैच का कटऑफ टाइम रात 10:27 तय किया गया था. हालांकि, 9:50 पर ही मैच रद्द करने का फैसला ले लिया गया, क्योंकि उस समय भी बारिश थमी नहीं थी. भारत का अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ कैंडी में ही खेला जाएगा.

दोनों टीमों के एक-एक प्वाइंट दिया गया है. इसके साथ ही तीन प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. वहीं भारत अगर नेपाल से हार जाता है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा. ऐसे में सुपर-4 में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में नेपाल से मैच जीतना होगा. सुपर-4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी.