स्पोर्ट्स डेस्क. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, उन्हें लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आ रही है. बुमराह एशिया कप (Asia Cup) से पहले अगस्त में भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच होने वाले तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज (T20I Series) में खेल सकते हैं. वह पिछले वर्ष सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाद से नहीं खेले हैं. फिलहाल बुमराह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि पूर्ण फिटनेस हासिल करने की स्थिति में बुमराह के मैदान पर उतरने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बुमराह इस वर्ष अगस्त में आयरलैंड सीरीज के लिए बहुत अच्छे दिख रहे हैं. यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा डेवलपमेंट होगा. नितिन पटेल (Nitin Patel) और रजनीकांत (Rajnikanth Sivagnanam) बुमराह के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और एनसीए में रिहैब अवधि के दौरान उनपर नजर रख रहे हैं. दोनों बहुत अनुभवी हैं और बुमराह के साथ विश्व कप वाले वर्ष में कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इस समय एनसीए के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxaman) और चिकिस्ता प्रमुख नितिन पटेल की निगरानी में रहे हैं. पटेल मुंबई इंडियन्स और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य फिजियो के रूप में काम कर चुके हैं. एनसीए में उन्हें बुमराह के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने इस वर्ष जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वापसी करने का प्रयास किया था, लेकिन पीठ की समस्याओं ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके कुछ महीने बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.