Asia Cup 2023: हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में होने वाले एशिया कप (Aisa Cup 2023) की शुरुआत बुधवार से हो रही है. पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. भारत इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ दो सितंबर को कैंडी में करेगा. इससे पहले भारतीय टीम बेंगलुरु (Indian Cricket Team in Bengaluru) में अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए जमकर अभ्यास कर रही है. पिछले कुछ दिनों से मैच सिम्युलेशन में यहां खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराया जा रहा है. इस बीच स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजों का सामना करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, एशिया कप में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. श्रीलंका की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है, इसलिए भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी के तहत भारतीय टीम के लिए कैंप का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों को मैच सिम्युलेशन में जोड़ी में बांटकर अभ्यास कराया जा रहा है. हाल ही में हुए अभ्यास में कोहली और जडेजा एक साथ प्रैक्टिस करते नजर आए. दोनों खिलाड़ियों ने यहां स्पिन गेंदबाजों का सामना किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि वीडियो में कोहली और जडेजा स्पिनरों को काफी संभलकर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनके सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल (Shubman Gill) की जोड़ी ने भी साथ में अभ्यास किया. कोहली ने जहां स्पिन गेंदबाजी का सामना किया, वहीं रोहित ने पेस अटैक पर शॉट लगाए. एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तानी पेस बैट्री का सामना करने के लिए रोहित ने तेज गेंदबाजों का सामना किया. बड़े टूर्नामेंट के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) पर भी सभी की निगाहें हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी काफी समय बाद टीम में वापसी की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें