Sports News. बहुप्रतीक्षित एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) में संयुक्त रूप से किया जा रहा है. पहले राउंड के बाद शीर्ष-4 टीमों ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन, इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय है भारत और पाकिस्तान के बीच आर. प्रेमादास स्टेडियम, कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में 10 सितंबर को होने वाला मैच. इसके पीछे का कारण बारिश को बताया जा रहा है क्योंकि रविवार को कोलंबो में 41 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. इससे पहले ग्रुप स्टेज मैच में भी इन दोनों टीमों के बीच खेला पल्लेकेले स्टेडियम (Pallekele Stadium, Kandy) में गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. अब इस बात को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) पर निशाना साधा है.
बता दें कि, इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सुपर-4 के मुकाबले को हंबनटोटा (Hambantota) शिफ्ट करने के निर्णय को एसीसी ने बदल दिया है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी में हल्की सुधार के बाद एसीसी ने वेन्यू बदलने का निर्णय बदल दिया. इसके बाद पीसीबी ने एक बार फिर से शाह पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. पीसीबी के पूर्व चेयनमैन शेठी (Najam Sethi) ने अपने ट्वीटर हैंडल (एक्स) पर लिखा कि भारत, पाकिस्तान (IND vs PAK) से मैच खेलने में डरता है. एसीसी ने कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब होने के कारण सुपर-4 के मुकाबले को यहां से शिफ्ट कर हंबनटोटा ले जाने का निर्णय लिया था. लेकिन निर्णय को दोबारा बदलते हुए काउंसिल ने कोलंबो को ही वेन्यू बनाए रखा है. इसके बाद पीसीबी और बीसीसीआई सचिव फिर से आमने-सामने आ गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया भी लगातार उस रहस्यमयी ई-मेल का जिक्र कर रहा है जो एसीसी ने बोर्ड के सभी सदस्य देशों को भेजा और बाद में वापिस ले लिया. ई-मेल में सुपर-4 मुकाबलों को कोलंबो से हंबनटोटा स्थानांतरित करने का जिक्र किया गया था.
पीसीबी के पूर्व चीफ सेठी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीसीसीआई/एसीसी ने पीसीबी को सूचित किया कि उन्होंने बारिश के पूर्वानुमान (Rain Forecast) के कारण भारत-पाक के बीच होने वाले अगले मैच को कोलंबो से हंबनटोटा में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. एक घंटे के भीतर उन्होंने अपना मन बदल लिया और कोलंबो को आयोजन स्थल घोषित कर दिया. क्या चल रहा है? क्या भारत, पाकिस्तान से खेलने और हारने से डरता है? बारिश का पूर्वानुमान देखो! सेठी ने अपने इस ट्वीट के साथ हंबनटोटा और कोलंबो की मौसम रिपोर्ट को भी अपलोड किया है. इसमें हंबनटोटा में अगले कई दिनों तक मौसम साफ दिख रहे हैं जबकि कोलंबो में बारिश के आसार हैं. गौरतलब है कि 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला होना है. लेकिन, इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. इससे पहले टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के बीच हुआ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जिससे प्रशंसक काफी निराश थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें