स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कार्यकारी अध्यक्ष जाका अशरफ (Zaka Ashraf) ने आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को गलत ठहराया है. अशरफ ने पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के बहुप्रचारित इस मॉडल को सिरे से खारिज कर दिया है. इस मॉडल के तहत एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर में संयुक्त रूप से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है. पीसीबी के संभावित अगले अध्यक्ष अशरफ ने पाकिस्तान और श्रीलंका में सितंबर को होने वाले एशिया कप के लिए पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को पहले ठुकरा दिया था, लेकिन अब फिर पाकिस्तान अपनी बात से पलट गया है.

बता दें कि, अशरफ ने बुधवार को एक मीडिया साक्षात्कार के दौरान हाइब्रिड मॉडल को ‘अस्वीकार’ कर दिया था, जिससे इस बात पर विवाद खड़ा हो गया कि एशिया कप 2023 की बारीकियों के बारे में बातचीत फिर से शुरू होगी या नहीं. लेकिन बाद में बदले घटनाक्रम में एक खेल वेबसाइट से उन्होंने कहा कि निर्णय हो चुका है, इसलिए हमें इसके साथ चलना होगा. मेरी व्यक्तिगत राय में यह पूरा हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के लिए फायदेमंद नहीं है और मुझे यह पसंद नहीं आया. एक मेजबान होने के नाते पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करने के लिए बेहतर बातचीत करनी चाहिए थी कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए. श्रीलंका बड़ी संख्या में मैच ले रहा है और पाकिस्तान के पास केवल चार मैच हैं, जो हमारे देश के हित में नहीं है.

अशरफ ने कहा कि लेकिन मैं देख रहा हूं कि निर्णय हो चुका है, इसलिए हमें इसके साथ चलना होगा. मैं निर्णय का पालन न करने में बाधा नहीं डालूंगा और न ही इसका अनुपालन न करने का मेरा कोई इरादा है. मैं इसके बारे में प्रतिबद्धता का सम्मान करने के अलावा और कुछ नहीं कर सकता. लेकिन आगे बढ़ते हुए, हम जो भी निर्णय लेंगे वह देश के हित में होगा. इससे पहले पहले अशरफ ने इस्लामाबाद में बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पहली बात तो यह है कि मैं पहले भी एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुका हूं क्योंकि मैं इससे सहमत नहीं हूं. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के बोर्ड ने फैसला किया था कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होगा तो यहीं होना चाहिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें