Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Nepal) में संयुक्त रूप से किया जा रहा है. टूर्नामेंट का आगाज बुधवार यानी 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच मुल्तान (Multan cricket stadium) में जारी मैच से हुआ. आलूर, बेंगलुरु (Alur, Bangalore) में एशिया कप की तैयारी के लिए करीब एक सप्ताह तक चले कैंप के बाद भारतीय टीम बुधवार को श्रीलंका (Indian cricket team reached at Sri Lanka) पहुंची. भारतीय टीम बेंगलुरु से ही बुधवार दोपहर फ्लाइट से श्रीलंका के लिए रवाना हुई थी, जिसके कुछ ही देर बार वह कोलंबो पहुंच गई. श्रीलंका की दूरी बेंगलुरु से फ्लाइट से महज डेढ़ घंटे का है.

बता दें कि, भारतीय टीम का पहला मैच दो सितंबर को श्रीलंका के कैंडी (Pallekele international cricket stadium) में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ खेला जाना है. इसके लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी (Rohit Sharma & Company) बुधवार को कोलंबो (Colombo) पहुंच गई है. फ्लाइट से उड़ान भरते समय ही भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर फोटो साझा की थी. इसके बाद कोलंबो एयरपोर्ट पर उतरने की भी वीडियो और तस्वीरे सामने आईं. वीडियो और तस्वीर में कप्तान रोहित के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सहित अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था, जिसके बाद इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जा रहा है. पाकिस्तान का शहर मुल्तान और लाहौर में टूर्नामेंट के कुल चार मैचों को खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी जिसके लिए रोहित की टीम वहां पहुंच चुकी है. हालांकि, फिटनेस समस्या से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) टीम के साथ श्रीलंका नहीं गए हैं. यह विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रहकर मैच सिम्युलेशन में हिस्सा लेंगे. राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैच यानी भारत-पाकिस्तान और भारत-नेपाल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें