स्पोर्ट्स डेस्क. बारिश से बाधित मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के सामने अपना घुटना टेक दिया. एशिया कप (Asia Cup 2023) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ खेलते हुए भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बारिश के कारण पहली बार मैच रोके जाने से पहले दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित और शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छे दिख रहे थे लेकिन ब्रेक के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए भारत को नियमित अंतराल पर झटके दिए. शाहीन ने पहले रोहित (11) को क्लीन बोल्ड किया जबकि कोहली (4) को प्लेडाउन किया. इसके बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 14 रन बनाकर हारिस रऊफ (Haris Rauf) का शिकार बने.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन ने रोहित और कोहली को पवेलियन भेजकर कराड़ों भारतीयों के चेहरे पर निराशा बिखेर दी. यह वनडे क्रिकेट में पहला मौका है जब बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत के वर्तमान और पूर्व कप्तान को आउट किया है. शाहीन ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित के डिफेंस को भेदते हुए उन्हें एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. उनके आउट होने के बाद कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन अपने अगले ही ओवर में शाहीन ने उन्हें भी प्लेडाउन कर दिया. शाहीन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को कोहली ने पंच करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से लगती हुई विकेटों में जा समाई.
पल्लेकेले इंटरनेशनल मैदान (Pallekele International Cricket Stadium) पर शाहीन की तेज और स्विंग लेती गेंदों के सामने भारत के दोनों स्टार बल्लेबाजों रोहित और कोहली बेबस दिखे. इस पाकी गेंदबाज ने इन दोनों को विकेट पर जमने से पहले ही आउट कर दिया. यह वनडे क्रिकेट में शाहीन की रोहित और कोहली से पहली भिड़ंत थी और पहली ही मुलाकात में उन्होंने दोनों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे पहले शाहीन ने रोहित और कोहली दोनों को 1-1 बार आउट किया था लेकिन तब मौका 2021 टी20 विश्व कप का था. उस मैच में पाकिस्तान ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. शाहीन ने टी20 में रोहित को एलबीडब्ल्यू और कोहली को कैच आउट कराया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक