स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. भारत की नजर खिताब जीतकर बहुदेशीय टूर्नामेंट में पिछले पांच वर्षों से चली आ रही ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने पर होगी. वहीं श्रीलंका अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर 7वीं ट्रॉफी जीतकर एशिया कप में भारत की बराबरी करना चाहेगा. इन सब के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. दरअसल, फाइनल में रोहित 33 रनों की पारी खेलते ही एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.
बता दें कि, रोहित मौजूदा एशिया कप में शानदार फॉर्म में हैं और अब तक उन्होंने तीन अर्धशतकीय परियां खेली है. ऐसे में उनकी नजर एशिया कप में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने पर लगी होगी. 36 वर्षीय भारतीय कप्तान ने हाल ही में वनडे क्रिकेट में अपना 10000 रन पूरा किया है. वह एशिया कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज से महज 33 रन दूर हैं. सचिन फिलहाल एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है. उन्होंने 23 मैचों में दो शतक और सात अर्धशतक की मदद से 971 रन बनाए हैं.
दरअसल, रोहित रविवार को एशिया कप के वनडे प्रारूप में 28वां मैच खेलेंगे. रोहित के नाम 27 मैचों में 939 रन हैं. उनकी औसत 46.95 की है. अब तक रोहित ने एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 2018 में सुपर मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ इकलौता शतक लगाया था. रोहित अगर फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 33 रन और बना देते हैं तो वो एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अगर रोहित 61 रन और बना देते हैं तो वो पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जो एशिया कप इतिहास में 1000 से ज्यादा रन बना लेंगे. इसमें पहले और दूसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा नाम शामिल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें