Asia Cup 2023: पाकिस्तान (Pakistan cricket team) ने एशिया कप (Asia Cup 2023) में अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया है. बुधवार को मुल्तान में खेले गए उद्घाटन मैच में उसने एशिया कप में डेब्यू कर रही नेपाल की टीम (PAK vs NEP) पर 238 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. अब उसका सामना भारत (IND vs PAK) से दो सितंबर को कैंडी स्थित पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में होगा. दोनों टीमों के बीच होने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर बारिश (Rain expected) का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीलंका के दक्षिणी हिस्से में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. इस तथ्य से एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) को पहले ही अवगत कराया गया था.
बता दें कि, बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कैंडी की जगह दांबुला को वैकल्पिक स्थल के रूप में पेश किया गया था. लेकिन, एसीसी ने इस पर विचार नहीं किया. अब शनिवार की मौसम रिपोर्ट के अनुसार 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जिससे ऐसा लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच धुल सकता है. भारत को अपने दोनों मैच पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ कैंडी में क्रमश: शनिवार और सोमवार को खेलना है. मौसम विभाग के अनुसार कैंडी में भारत और पाकिस्तान के दौरान बारिश की संभावना वर्तमान में लगभग 70 प्रतिशत है. बारिश की दोपहर 2.30 बजे (मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले) से शुरू होने की उम्मीद है, जिससे टॉस और मैच में देरी हो सकती है.
दरअसल, शनिवार को अगर कैंडी में भारी बारिश होती है तो भारत-पाकिस्तान मैच रद्द भी हो सकता है. हालांकि, अनुमानित समय पर बारिश होने के बाद इसके रूकने पर मैदान कर्मियों के पास मैदान को दोबारा से खेलने के माकुल बनाने के लिए बहुत समय होगा. बारिश के कारण मैच शुरू होने में विलंब हुआ तो दोनों टीमों के बीच 20-20 ओवर का मुकाबला भी कराया जा सकता है. और, अगर ये भी संभव नहीं हुआ तो भारत और पाकिस्तान के बीच अंक बांट दिए जाएंगे. पाकिस्तान स्वचालित रूप से सुपर-4 चरण में प्रवेश कर जाएगा, क्योंकि वे पहले ही ग्रुप-ए की दूसरी टीम नेपाल को हरा चुका हैं. भारत को अगले दौर में पहुंचने के लिए अपने ग्रुप मैच में नेपाल को हराना होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें