Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमें एशिया कप के वनडे प्रारूप में पांच वर्ष आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2018 में वनडे प्रारूप वाले इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया था. भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में शनिवार यानी दो सितंबर को दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. आइए इन खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ वर्षों से बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए हैं. ऐसे में इस सलामी बल्लेबाज को शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के खिलाफ संभलकर रहना होगा. शाहीन शुरुआती ओवर में किसी भी बल्लेबाज के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. दोनों का अब तक तीन बार सामना हो चुका है. शाहीन ने रोहित को पिछले वर्ष टी20 विश्व कप के मैच में गोल्डन डक पर आउट किया था. इस बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ रोहित ने 22 की औसत और 88 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 22 रन ही बनाए हैं.

विराट कोहली बनाम हारिस रऊफ
टी20 विश्व कप, 2022 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ (Haris Rauf) के सिर के ऊपर से जो छक्का लगाया था, उसे क्रिकेट प्रशंसक आज भी नहीं भूले हैं. दोनों अब तक चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. इस दौरान कोहली ने 32 गेंदों में 42 रन बनाए हैं. रऊफ के खिलाफ कोहली की स्ट्राइक रेट 131.25 का है जबकि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज एक बार भी कोहली को आउट नहीं कर पाए हैं.

मोहम्मद सिराज बनाम इमाम उल हक
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सिराज ने 23.21 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट लिए हैं. ऐसे में वह इमाम के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं. इमाम ने इस वर्ष नौ मैचों में 40.11 की औसत से 361 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक लगाए हैं.

शुभमन गिल बनाम नसीम शाह
भारत और पाकिस्तान के तेजी से उभरते हुए खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और नसीम शाह (Naseem Shah) के बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. नसीम पॉवरप्ले में स्विंग होती हुई गेंद और गति से शुभमन को परेशानी में डालने की कोशिश करेंगे. वनडे क्रिकेट के पॉवरप्ले में शुभमन 93.27 की स्ट्राइक रेट और 87.83 की औसत से 565 गेंदों का सामना करते हुए 527 रन बना चुके हैं. दोनों के बीच अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है.

कुलदीप यादव बनाम बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और भारत के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच जब भी आमना-सामना हुआ है तब इस चायनामैन स्पिनर ने उन्हें अपनी गेंद से परेशान किया है. कुलदीप की घूमती हुई गेंदों से दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज काफी खौफ खाते हैं. दोनों तीन बार आमने-सामने हो चुके हैं जिसमें कुलदीप ने पाकिस्तानी कप्तान को दो बार पवेलियन भेजा है. बाबर उनके खिलाफ सिर्फ नौ की औसत से 18 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 3.17 रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें