Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका का सामना बांग्लादेश (SL vs BAN) से होगा. अपने घर में खेल रही टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका 31 अगस्त को पल्लेकेले स्टेडियम (Pallekele international cricket stadium) में बांग्लादेश को हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत करना चाहेगी. पिछले वर्ष टी20 प्रारूप में आयोजित किए गए एशिया कप के फाइनल में दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की टीम ने पाकिस्तान (SL vs PAK) को हराकर चैंपियन बना था. ऐसे में श्रीलंका की टीम इस बार वनडे प्रारूप में आयोजित टूर्नामेंट में अपने खिताब की रक्षा करने उतरेगी. बांग्लादेश की टीम अब तक तीन बार इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाई.
बता दें कि, पिछले कुछ वर्षों में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर टेंशन का माहौल होता है. ऐसे में श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) और बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. करुणारत्ने शुरुआती ओवर में तेजी से रन बनाना चाहेंगे जबकि तस्कीन अपनी स्विंग लेती गेंदों से उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकते हैं. दोनों के बीच अब तक पांच पारियों में आमना-सामना हुआ है और तस्कीन ने करुणारत्ने को दो बार आउट किया है. करुणारत्ने ने तस्कीन के खिलाफ 47 की औसत से 94 रन बनाए हैं.
श्रीलंका के उपकप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) बेहद समझदार क्रिकेट माने जाते हैं. वह बीच के ओवरों में अपनी टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुए हैं. ऐसे में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) उन्हें जल्द आउट करना चाहेंगे. हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाज के खिलाफ स्पिनर शाकिब काफी सफल रहे हैं. दोनों खिलाड़ी 13 पारियों में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं. इस बीच मेंडिस ने 52.66 की औसत से 158 रन बनाए हैं जबकि शाकिब ने उन्हे तीन बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) और बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार एक-दूसरे का सामना करेंगे.
गौरतलब है कि एशिया कप में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) और श्रीलंका के बल्लेबाज पाथुम निसांका (Pathum Nissanka) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. निसांका आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में रहमान अपनी स्लोअर और कटर गेंदों से उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं. रहमान ने वनडे क्रिकेट में 101 बार दाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. श्रीलंकाई सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 22 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 18 मैच श्रीलंका ने जीते जबकि सिर्फ दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. अन्य दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
दोनों देशों की संभावित एकादश
श्रीलंका : पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुशान हेमंथा, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेललागे और कासुन राजिथा.
बांग्लादेश : अफिफ हुसैन, नईम शेख, अनामुल हक, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदय, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और हसन महमूद.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें