स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप (Asia Cup 2023) के शुरू होने में अब कुछ दिन का समय बचा है. पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan and Sri Lanka) में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का प्रोमो वीडियो (Promo Video) रिलीज कर दिया है. इसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को हाईलाइट किया गया है. वीडियो में दोनों देशों के बीच के एग्रेशन भरे क्षण को दर्शाया गया है.
बता दें कि, प्रोमो वीडियो में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) तक नजर आ रहे हैं. दरअसल, भारत एशिया कप में दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए 45 सेकंड के प्रोमो वीडियो की शुरुआत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के कप्तानों के साथ की गई है.
गौरतलब है कि, वीडियो में 5वें सेकंड से 23वें सेकंड तक सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी दिखाई गई है. इसमें हाईवोल्टेज मुकाबले के एग्रेशन और टेंशन भरे दौर को दिखाया गया है. वीडियो में किंग कोहली का एग्रेशन भरपूर तरीके से दिखाया गया है. वहीं, बाबर, शाहीन, हैरिस रऊफ और नसीम शाह भी पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने प्रोमो का टाइटल भी यही रखा है. वीडियो का कैप्शन ‘टेंशन, एग्रेशन एंड पैशन’ दिया गया है. इसके बाद दो सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान मुकाबले की जानकारी दी गई है. वीडियो के आखिर के 10 सेकंड में बाकी टीमों के शॉट्स डाले गए हैं, लेकिन इसमें भी भारत और पाकिस्तान के बहुचर्चित मुकाबलों को सबसे ज्यादा बार दिखाया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें