Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मंगलवार को खेले गए एशिया कप (Asia CUP 2023) सुपर-4 मुकाबले के दौरान दोनों देशों के प्रशंसक दर्शकदीर्घा में भिड़ गए. यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa Stadium, Colombo) में खेला गया जिसे भारत ने 41 रन से जीत लिया. लेकिन इस दौरान दोनों टीमों के प्रशंसक आपस में भिड़ गए हैं. दरअसल, श्रीलंका की हार के बाद श्रीलंका के प्रशंसकों ने अपना आपा खो दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों देशों के प्रशंसक मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि, श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. मैच के बाद श्रीलंका टीम के बौखलाए समर्थकों ने स्टैंड में भारतीय प्रशंसकों के पास जाता है और मार-पीट शुरू कर देता है. इसके बाद दोनों लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे की बरसात कर देते हैं. भारतीय टीम ने सुपर-4 के अपने पहले मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) पर 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम ने अगले ही दिन श्रीलंका को लो स्कोरिंग मैच में 41 रनों से हरा दिया.

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई. रोहित ने 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली और वनडे करियर में 10000 रन पूरे किए. श्रीलंका के लिए युवा स्पिनर दिनुथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) ने 40 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि कामचलाऊ स्पिनर चरिथ असलांका (Charith Asalanka) ने भी चार विकेट झटके. जवाब में श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों की सामूहिक प्रदर्शन के आगे 172 रन बनाकर अपने घूटने टेक दिए. भारत के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सर्वाधिक चार विकेट लिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें