Asia Cup 2023: मौजूदा एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम दूसरी बार आपस में भिड़ने को तैयार है. रविवार यानी 10 दिसंबर को कोलंबो के आर. प्रेमादास स्टेडियम (R. Premadasa Stadium, Colombo) में सुपर-4 राउंड के महामुकाबले में दो पड़ोसी देशों की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में खेला गया ग्रुप चरण का मैच बारिश के कारण धुल गया था. आगामी मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने हालांकि इस मैच के लिए ‘रिजर्व डे’ रखा है. ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों को पूरे मैच देखने को मिल सकता है.

बता दें कि, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अब तक टूर्नामेंट में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है. ग्रुप चरण के मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ शीर्षक्रम के लड़खड़ाने के बाद भारतीय टीम 266 रन बनाकर ढेर हो गई थी. वहीं, नेपाल (Nepal Cricket Team) के खिलाफ टीम ने 231 रनों के लक्ष्य को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है, लेकिन सबकी नजर मिडिल आर्डर में चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर भी होगी.

दरअसल, पाकिस्तान की टीम इस समय आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC One day ranking) में शीर्ष पर काबिज है. उसकी टीम बेहद संतुलित दिख रही है लेकिन ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को बल्ले से रन बनाने होंगे. हालांकि, पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया में सबसे अच्छी मानी जा रही है, जिसकी अगुवाई बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) कर रहे हैं. इसमें युवा नसीम शाह (Naseem Shah) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) का भी समावेश है. लेकिन, बाबर आजम (Babar Azam) के लिए चिंता का विषय उसकी स्पिन गेंदबाजी है जिसने अब तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है. एशिया कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन आगामी क्रिकेट विश्व कप में खिलाड़ियों के लिए संजीवनी का काम करेगा.

पिच रिपोर्ट

आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच औमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. इसके साथ ही यहां बल्लेबाजों के पास खूब रन बनाने का मौका होगा. पिछले कुछ समय से हो रही बारिश से यहां के तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद होगी. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 225 रन है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो में रविवार सुबह 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. दिन चढ़ने के साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी. मैच के दौरान बारिश के तेज होने की संभावना है. इस मैदान में अब तक 139 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 76 मुकाबले जीते हैं जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 55 मैचों में सफलता मिली है. आठ मैच बेनतीजा रहे हैं

मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान : फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, हारिस रऊफ. शाहीन अफरीदी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें