Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan & Sri Lanka) की संयुक्त मेजबानी में जारी एशिया कप (Asia Cup 2023) के ग्रुप चरण के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच सुपर-4 स्टेज का मुकाबला भी खेला जा चुका है. गुरुवार और शुक्रवार को टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं खेला जाएगा. छह में से दो टीमें बाहर हो चुकी हैं. नेपाल (Nepal) और अफगानिस्तान (Afghanistan) का सुपर-4 में पहुंचने का सपना अधूरा ही रह गया. ग्रुप-ए से पाकिस्तान और भारत (Indian cricket team) की टीमें आगे बढ़ीं जबकि ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर-4 में स्थान पक्का किया. टूर्नामेंट में अब तक कुल सात मैच खेले जा चुके हैं. शनिवार (नौ सितंबर) को होने वाले 8वें मुकाबले से पहले आईए जानते हैं कि अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सर्वाधिक विकेट किस खिलाड़ी ने ली है.
सबसे पहले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले स्थान पर न तो भारत का खिलाड़ी है और न ही पड़ोसी देश पाकिस्तान का. इस सूची में शीर्ष पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) है जिन्होंने दो मैच की दो पारियों में 193 रन बनाए हैं. ग्रुप चरण के दोनों मैचों में जमकर रन बनाने के बावजूद शान्तो को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश के अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली. उनकी जगह लिटन दास (Litton Das) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. शान्तो चोट के कारण नहीं खेल पाए थे.
बता दें कि, शान्तो के बाद एशिया कप के इस संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हैं जिन्होंने तीन मैच की दो पारियों में 168 रन बनाए. हैरानी की बात यह है कि शीर्ष-10 में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है. 11वें स्थान पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और 12वें नंबर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. हार्दिक ने दो मैच की एक पारी में 87 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित के नाम दो मैच की दो पारी में 85 रन है. ईशान किशन (Ishan Kishan) दो मैच की एक पारी में 82 रन बनाकर 14वें स्थान पर हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) शीर्ष-20 में शामिल तीसरे भारतीय हैं. उनके नाम दो मैच की दो पारियों में 77 रन हैं और वह 17वें क्रम पर हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का मौका नहीं दे रहे हैं. गेंदबाजों की बात करें तो इस सूची में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा है. शीर्ष-3 में उसके ही गेंदबाज हैं. पहले पायदान पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) हैं और उनके नाम तीन मैच में नौ विकेट हैं. दूसरे स्थान पर युवा नसीम शाह (Naseem Shah) हैं जिन्होंने तीन मैच में सात विकेट झटके हैं. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो शीर्ष-10 में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शामिल हैं जिन्होंने दो मैच में तीन विकेट लिए हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दो मैच में तीन विकेट के साथ 14वें क्रम पर हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाज (सात सितंबर 2023 तक)
खिलाड़ी देश मैच पारी रन
नजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश 2 2 193
बाबर आजम पाकिस्तान 3 2 168
मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश 3 3 117
हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान 2 2 110
इफ्तिखार अहमद पाकिस्तान 3 1 109
सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज (सात सितंबर 2023 तक)
खिलाड़ी देश मैच विकेट
हारिस रऊफ पाकिस्तान 3 9
नसीम शाह पाकिस्तान 3 7
शाहीन अफरीदी पाकिस्तान 3 7
तस्कीन अहमद बांग्लादेश 3 6
शोरिफुल इस्लाम बांग्लादेश 3 6
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें