Asia Cup 2025, Andy Pycroft removed : भारत-पाकिस्तान मैच के रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट अब एशिया कप 2025 में बचे हुए पाकिस्तान के मैचों से दूर रहेंगे. यह फैसला आज पाकिस्तान-यूएई के बीच होने वाले मैच से ठीक पहले लिया गया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान की शिकायत के बाद ये फैसला लिया गया है.
Asia Cup 2025, Andy Pycroft removed : एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर लगातार अपडेट आ रहे हैं. पाकिस्तान को आज ग्रुप स्टेज में यूएई के खिलाफ ‘करो या मरो’ वाला मैच खेलना है, इससे पहले रिपोर्ट आई है कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी जगह रिची रिचर्डसन को नियुक्त किया गया है, सिर्फ पाकिस्तान के मैच छोड़कर एंडी पायक्रॉफ्ट टूर्नामेंट के बाकी मैचों में रेफरी बने रहेंगे. ये फैसला क्यों लिया गया, नीचे विस्तार से जानेंगे.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच में जब ‘नो हैंडशेक विवाद’ हुआ तो उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पीसीबी ने आईसीसी से मांग की थी कि पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाया जाए, इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये धमकी भी दी थी कि अगर पाकिस्तान-यूएई के बीच 17 सितंबर को होने वाले मैच में अगर पायक्रॉफ्ट रैफरी रहे तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से हट जाएगी. पहले तो PCB की यह मांग खारिज कर दी गई थी, लेकिन अब रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मैच में रिची रिचर्डसन रेफरी होंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने भारतीय समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई को बताया कि ICC के साथ हुए समझौते के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह पर रिची रिचर्डसन को रेफरी बनाया गया है. यह फैसला पीसीबी और आईसीसी के बातचीत के बाद आया है.
पायक्राफ्ट से पाकिस्तान को दिक्कत क्या है?
अब सबसे बड़ा सवाले ये है कि आखिर पायक्राफ्ट से पाकिस्तान को दिक्कत क्या है, वो उनसे क्यों चिढ़े हैं? तो यहां आपको ये जान लेना चाहिए कि जिस भारत-पाकिस्तान मैच में नो हैंडशेक विवाद हुआ, उसमें मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट थे. मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आरोप लगाया कि टॉस के समय पायक्रॉफ्ट ने ही दोनों कप्तानों को हाथ ना मिलाने की सलाह दी थी. इसे लेकर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था.
14 सिंतबर को क्या हुआ था?
14 सिंतबर को दुबई के मैदान पर जब टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीता तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और ड्रेसिंग रूम चले गए. पाकिस्तान ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया और बवाल खड़ा कर दिया. उसे इतनी मिर्ची लगी कि उसने मैच रेफरी को हटाने की मांग रख दी थी. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था.
आज का मैच बेहद अहम क्यों?
पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. आज करो या मरो की जंग होगी. जो भी जीतेगा उसे सुपर-4 का टिकट मिलेगी. ग्रुप ए से भारत दो मैच जीतकर क्वालीफाई कर चुका है. दूसरी टीम के लिए यूएई और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत है. इन दोनों टीमों के पास 2-2 अंक हैं. दोनों आज ग्रुप स्टेज का तीसरा यानी आखिरी मैच खेलने उतर रही हैं. जो भी जीतेगा वो आगे जाएगा, और हारने वाली टीम घर लौट आएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H