दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं ने एशिया कप 2025 में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान मुकाबले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार आतंकवाद और क्रिकेट को अलग-अलग रखकर देश की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मैच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प(Donald Trump) के दबाव में कराया जा रहा है।
केजरीवाल ने PM मोदी पर उठाया सवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है?” AAP नेताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार आतंकवाद और क्रिकेट को अलग-अलग रखकर देश की भावनाओं को ठेस पहुँचा रही है।उन्होंने आगे यह भी अंदेशा जताया कि कहीं यह निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में तो नहीं लिया गया। तंज कसते हुए केजरीवाल ने लिखा: “क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आखिर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?”
दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी रेड और येलो लाइन बनेगी और भी स्मार्ट, लाखों लोगों का आसान होगा सफर
सौरभ भारद्वाज ने किया तीखा हमला
वहीं, AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा “हमारी 26 बहनों का सिंदूर मिटा दिया गया (पहलगाम आतंकी हमले में)। आतंकियों ने उन्हें चुन-चुनकर मारा। सरकार ने कहा था कि हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करेंगे… तो हमारी क्रिकेट टीम ऐसे लोगों के साथ कैसे क्रिकेट खेल सकती है?हमारी सरकार कहा करती थी कि व्यापार और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते तो क्रिकेट और आतंकवाद कैसे साथ-साथ चल सकते हैं?”
विरोध तेज करने की चेतावनी
AAP नेताओं ने साफ किया कि सरकार को तुरंत इस मैच को रद्द करना चाहिए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र ने यह फैसला वापस नहीं लिया, तो आने वाले दिनों में विरोध और तेज़ किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक