Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 2 ग्रुप में 4-4 टीमें हैं. ग्रुप बी में शामिल एक टीम पहले दो मैच हार चुकी है और उसका इस टूर्नामेंट में सफर लगभग खत्म हो गया है.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को शुरू हुए अभी 3 दिन का वक्त ही हुआ है और एक टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है. ये कोई और नहीं बल्कि हांगकांग है, जिसे एस टूर्नामेंट में पिछले 21 सालों से जीत नहीं मिली. इस बार भी उसका सपना टूट गया. पहले इस टीम को अफगानिस्तान ने मात दी फिर बांग्लादेश ने झटका दिया. ग्रुप स्टेज के पहले दोनों मैच हारने के बाद ये टीम टॉप 4 की रेस से बाहर हो चुकी है. मतलब उसका सफर एशिया कप 2025 में लगभग खत्म हो चुका है.
एशिया कप 2025 में 11 सितंबर की रात ग्रुप बी की दो टीमों बांग्लादेश और हांगकांग के बीच मुकालबा हुआ. हांगकांग अपना पहला मैच हारने के बाद मैदान में उतरी थी. उसे जीत की उम्मीद थी, जीत मिलती तो उसका सफर आगे बढ़ता, लेकिन हुआ इसके उलट. बांग्लादेश ने पहले गेंद और फिर बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया और इस टीम को बड़ा झटका दिया.
मैच का हाल
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हांगकांग ने पहले बैटिंग करते हुए बढ़िया रन किए. टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 143 रनों तक पहुंच गई. ओपनर जीशान अली ने 34 बॉल पर 30, निजाकत खान ने 40 गेंदों पर 42 और कप्तान यासीम मुर्तजा ने 19 बॉल पर 28 रन किए और टी को 143 तक ले गए. बांग्लादेश के लिए रिषाद हुसैन, तंजीम शाकिब और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट निकाले.
कप्तान लिटन दास ने किया कमाल
अब बारी थी 144 रनों का टारगेट चेज करने की. बांग्लादेश को 24 रनों पर पहला झटका लगा. फिर 47 रनों पर दूसरा विकेट गिरा, लेकिन इसके बाद कप्तान लिटन दास और ह्रदोय ने कमाल की बैटिंग की और टीम मैच 17.4 ओवर में ही खत्म कर दिया. दास ने जहां 39 बॉल पर 59 रन किए तो वहीं हृदोय ने 38 बॉल पर 35 रन बनाए. हांगकांग के लिए अतीक इकबाल ने 3.4 ओवर में 2 विकेट निकाले. एक विकेट आयुष शुक्ला को भी मिला.
हांगकांग का सफर लगभग खत्म
एशिया कप 2025 में हांगकांग का सफर लगभग खत्म है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो ग्रुप स्टेज के पहले दोनों ही मैच हार गई है. अब उसे आखिरी मैच श्रीलंका से 15 सितंबर को खेलना है, जिसमें उसका पलड़ा काफी कमजोर है, क्योंकि सामने श्रीलंका बड़ी टीम है. अगर मान लो यह मैच हांगकांग कैसे भी जीत गई तो उसके पास सिर्फ 2 अंक हो पाएंगे. पहले दो मैच गंवाने के बाद उसके नेट रन रेट खराब है, जबकि टॉप 4 में जाने के लिए कम से कम 4 अंक चाहिए होते हैं. इस तरह आखिरी मैच हांगकांग के लिए महज एक औपचारिकता है.
21 साल से नहीं मिली जीत (Asia Cup 2025)
हांगकांग एशिया कप के इतिहास में पहली बार 2004 में खेली थी. उसे अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश ने हराया था और इस बार भी उसे बांग्लादेश से ही शिक्सत मिली है. इस तरह 2 साल भी उसे जीत नसीब नहीं हुआ. 2024 में उसे बांग्लादेश ने 116 रनों से हराया था, वो वनडे फॉर्मेट का मैच था और इस बार 7 विकेट से मात दी है. 21 साल से एशिया कप में जीत की बाट जोह रही हांगकांग की टीम को अब इस टूर्नामेंट में पहली जीत कब मिलेगी ये कहना मुश्किल है.
हांगकांग की पूरी टीम इस प्रकार है
जीशान अली (विकेटकीपर), बाबर हयात, निजाकत खान, अंशुमन रथ, मार्टिन कोएट्जी, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, नसरुल्ला राणा, एहसान खान, अली हसन, अतीक इकबाल, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, किंचित शाह, मोहम्मद वाहिद, शाहिद वासिफ और मोहम्मद गजनफर.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें