Asia Cup 2025, Why india didn’t collect trophy : भारतीय क्रिकेट टीम ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, यही वजह रही कि मेडल सेरेमनी एक घंटे देर से शुरू हुई. आइए जानते हैं टीम इंडिया ने ऐसा क्यों किया.
Why india didn’t collect trophy : एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए खिताबी जीत लिया है. दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर 9वीं बार ट्रॉफी अपने नाम किए. फाइनल तो रोमांचक था ही, लेकिन असली ड्रामा मैच के बाद हआ. फाइनल के बाद मैदान पर जो कुछ भी हुआ, वो यादगार बन गया और पाकिस्ता की जमकर बेइज्जती हुई. टीम इंडिया ने चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया. इसकी सबसे बड़ी वजह मोहसिन नकवी रहे.
टीम इंडिया ने क्यों नहीं ली ट्रॉफी?
खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया ने ट्रॉफी नहीं ली. इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेनी थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कहा कि वे उनके हाथ से यह ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे.
इसकी वजह नकवी के सोशल मीडिया पोस्ट थे. उन्होंने एशिया कप 2025 के दौरान कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें भारतीय टीम ने खेल भावना के खिलाफ माना. एक पोस्ट में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को फाइटर जेट की पृष्ठभूमि में फ्लाइट सूट पहने दिखाया गया था, जबकि एक अन्य पोस्ट में वीडियो था, जिसमें विमान दुर्घटनाग्रस्त होने का इशारा किया गया था. भारतीय टीम को लगा कि ये सब क्रिकेट से ज्यादा राजनीतिक और भड़काऊ संदेश थे. बता दें कि पहलगाम आंतकी हमले और उसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव था.
बीसीसीआई की तरफ से क्या कहा गया?
टीम इंडिया के मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेने के फैसला का बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने समर्थन किया. उन्होंने कहा ‘हम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो एक ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करता है, जो हमारे खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है और खेल को राजनीति से जोड़ रहा है.’
जिद पर अड़े रहे मोहसिन नकवी
फाइनल के बाद मोहसिन नकवी इस जिद पर अड़े रहे कि ट्रॉफी तो वही देंगे, क्योंकि वो एसीसी के चेयरमैन हैं, उनकी जिद के चलते किसी और अधिकारी को भी ट्रॉफी देने की अनुमति नहीं दी गई. ऐसे में भारतीय टीम ने विनर्स मेडल और ट्रॉफी लेने से पूरी तरह इनकार कर दिया.
Asia Cup 2025 : मोहसिन नकवी की ऐसे हुई बेइज्जती
फाइनल के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के लिए जैसे ही मोहसिन नकवी मंच पर आए तो भारतीय फैंस ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. मोहसिन नकवी को बताया गया कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी और वह जबरदस्ती करेंगे तो आधिकारिक विरोध दर्ज किया जाएगा. मोहसिन नकवी इंतजार करते रहे, फिर आयोजकों में से कोई ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम के भीतर ले गया.
Asia Cup 2025 : टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न
टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से इनकार किया और मोहसिन नकवी की बेइज्जती कर दी. भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर ही अपनी जीत का जश्न मनाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज में हाथों से ट्रॉफी पकड़ने का इशारा किया और साथी खिलाड़ी ऐसे झूम उठे जैसे उनके पास सच में ट्रॉफी हो. पूरी टीम ने फोटो खिंचवाई और जमकर सेलिब्रेट किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
खेल का सम्मान और देश की गरिमा सबसे ऊपर
एशिया कप 2025 में लगातार 7 मैच जीतकर चैंपियन बनी भारतीय टीम ने यह साफ कर दिया कि उनके लिए खेल का सम्मान और देश की गरिमा सबसे ऊपर है. अगर ट्रॉफी लेने का मतलब नकवी के विवादित रवैये को स्वीकार करना होता, तो खिलाड़ियों ने उससे दूरी बनाए रखना ही सही समझा. इस तरह टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि भारतीय टीम सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपने मूल्यों और सिद्धांतों पर भी डटी रहती है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H