Asia Cup 2025 Final Scenario : एशिया कप 2025 का फाइनल किन 2 टीमों के बीच होगा? यह सवाल इसलिए क्योंकि अब एशिया कप अपने आखिरी पड़ाव पर है. सुपर 4 के मुकाबले चल रहे हैं और अब फाइनल की तस्वीर साफ होती दिख रही है. टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. लगातार चार मैच जीतने के बाद उसके फाइनल में जाने के पूरे चांस हैं, लेकिन सवाल ये है कि टीम इंडिया के अलावा वो कौन सी टीम है, जो खिताबी जंग में उतरेगी. 

दरअसल, एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. ग्रुप स्टेज खत्म होते ही 4 टीमें बाहर हो गई हैं, जबकि चार टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 की जंग चल रही है. सुपर 4 में इन चारों ही टीमों को 3-3 मैच खेलना है, जो भी टीमें नंबर एक और दो पर फिनिश करेंगी उनके बीच फाइनल होगा.

सुपर 4 की प्वाइंट टेबल का समीकरण

सुपर 4 की प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो अभी टीम इंडिया एक मैच में अंकों के साथ नंबर एक पर है. पाकिस्तान ने 2 मैच खेल लिए हैं और वो 2 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं बांग्लादेश एक मैच जीतकर 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, क्योंकि उसने सुपर 4 में लगातार 2 मैच गंवा दिए हैं. मतलब ये कि फाइनल के लिए तीन टीमों – भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश, के बीच रोमांचक लड़ाई है. 

पाकिस्तान को जीतना होगा आखिरी मैच 

भारत को अभी सुपर 4 में बचे हुए 2 मैच खेलना है. पहला बांग्लादेश और आखिरी श्रीलंका के साथ है. दोनों मैच भारत आसानी से जीत सकता है. वहीं पाकिस्तान का इकलौता मैच बांग्लादेश से बचा है. चूंकि टीम इंडिया से बांग्लादेश का जीतना मुश्किल है. आज का मैच जीतने के बाद टीम इंडिया फाइनल में जाने से एक कदम दूर होगी, जबकि अगले मैच में पाकिस्तान बांग्लादेश को हराकर फाइनल की दहलीज पर पहुंच सकती है. 

Asia Cup 2025 Final Scenario- भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत के हाई चांस

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच होने के पूरे चांस बन रहे हैं. सुपर 4 में अगर पाकिस्तान अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतेगा तो 4 अंक के साथ वो नंबर 2 पर फिनिश करेगा, जबकि टीम इंडिया बचे हुए दोनों मैच जीतकर नंबर 1 पर रह सकती है. ऐसे में नंबर एक और नंबर 2 टीमों के बीच खिताबी जंग होगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H