Asia Cup 2025, IND vs PAK Match Date: जिस पल का सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है. 26 जुलाई 2025 को एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल सबके सामने आ गया है. सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला देख सकते हैं.
Asia Cup 2025, IND vs PAK Match Date: जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आते हैं, तो यह मुकाबला हाईवोल्टेज बन जाता है, क्योंकि फैंस पूरी शिद्दत से उसमें डूब जाते हैं. अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का रोमांच दिखने वाला है. एशिया कप 2025 में यह दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने आ सकती हैं. 26 जुलाई को जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं.
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला लीग स्टेज के तहत 14 सिंतबर को होगा. यह मैच यूएई में होगा. अगर भारत और पाकिस्तान सुपर फोर में पहुंचते हैं (जो लगभग तय माना जा रहा है), तो 21 सितंबर को दूसरा मुकाबला हो सकता है. अगर दोनों टीमें वहां से भी फाइनल में जगह बना लेती हैं, तो 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का महाफाइनल भी भारत बनाम पाकिस्तान के नाम हो सकता है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया
एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत-पाक मुकाबले इतिहास बनाते आए हैं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में धोनी की युवा सेना ने पाकिस्तान को हराया था. 2022 में बाबर-रिजवान की जोड़ी ने भारत को एशिया कप में मात दी थी, लेकिन अब 2025 में एक नई कहानी लिखने का वक्त है. इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम मैदान पर होगी.
कहां होंगे टूर्नामेंट के मुकाबले?
एशिया कप 2025 की मेजबाजी बीसीसीआई कर रहा है. टूर्नामेंट के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. पाकिस्तान ने मौजूदा तनाव के चलते 2027 तक न्यूट्रल वेन्य पर क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है. इसी के तहत इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट किया गया है.
एशिया कप 2025 का शेड्यूल
9 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर- भारत बनाम यूएई
11 सितंबर- बांग्लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर- पाकिस्तान बनाम ओमान
13 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर- यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
17 सितंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई
18 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
19 सितंबर- भारत बनाम ओमान
सुपर फोर का शेड्यूल
20 सितंबर- बी1 बनाम बी2
21 सितंबर- ए1 बनाम ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
23 सितंबर- ए2 बनाम बी1
24 सितंबर- ए1 बनाम बी2
25 सितंबर- ए2 बनाम बी2
26 सितंबर- ए1 बनाम बी1
28 सितंबर- फाइनल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H