Asia Cup 2025: BCCI ने 19 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए भारत की टी-20 टीम का ऐलान किया. एक दिन पहले तक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि गिल को मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन जब टीम अनाउंस हुई तो गिल ने बतौर उप कप्तान एंट्री मारी है. आइए जानते हैं इसके पीछे गंभीर ने कैसे रोल निभाया.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया कैसी होगी? 19 अगस्त को इसका जवाब मिल गया है. अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर टीम इंडिया का ऐलान किया. सलेक्शन की सबसे बड़ी बात श्रेयस अय्यर का बाहर रहना और शुभमन गिल की वापसी रही. गिल ने ना सिर्फ वापसी की बल्कि वो उपक्तान बनकर आए हैं. गिल को उपकप्तान बनाए जाने के पीछे गौतम गंभीर की जिद काम आई. सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में गंभीर एक प्लान के तहत गिल को उपकप्तानी दिए जाने की बात पर अड़े रहे. ये वही प्लान है, जो टीम इंडिया की तस्वीर बदल सकता है. इसके तार सूर्यकुमार यादव के करियर और टीम इंडिया का फ्यूचर से सीधे तौर पर जुड़े हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…
सबसे बड़ा सवाल यही है आखिर क्यों शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है? इस लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप की टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर मीटिंग में सबसे ज्यादा वक्त गिल को शामिल करने और उन्हें सूर्या का डिप्टी बनाए जाने पर खर्च हुआ. मीटिंग के दौरान सेलेक्टर्स के बीच इस बात पर डिस्कशन हुआ कि भारत को भविष्य की तरफ देखने की जरूरत है. इस फॉर्मेट में युवा कप्तान को तलाशना होगा.
गंभीर का बड़ा रोल
मीटिंग के दौरान गिल के नाम पर हुई चर्चा के दौरान इश बात पर जोर दिया गया कि सूर्यकुमार जल्द ही 35 साल के हो जाएंगे. ऐसे में आगे चलकर शुभमन को उनकी जिम्मेदारी मिल सकती है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हेड कोच गौतम गंभीर ने सेलेक्शन मीटिंग में कहा कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए. साथ ही टी20 में सूर्या के बाद कप्तान कौन होगा, इस तरफ देखना चाहिए. उनकी इस बात से सेलेक्शन कमिटी भी सहमत थी. गंभीर के तीनों फॉर्मेट में एक कप्तान वाले प्लान के चलते ही गिल उपकप्तान चुने गए हैं. खबरें तो यहां तक हैं कि वो वनडे विश्व कप 2027 में वनडे टीम को लीड कर सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
जब टीम का ऐलान हुआ तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी गिल के सलेक्शन पर जवाब दिया. उन्होंने कहा ‘जब हम श्रीलंका दौरे पर गए थे तो उस टी20 सीरीज में शुभमन गिल ही उपकप्तान थे. वहीं से हमारा टी20 वर्ल्ड कप का मिशन शुरू हो चुका था. इसके बाद गिल बिजी हो गए, वो दूसरी सीरीज खेल रहे थे. इस दौरान वो टेस्ट खेल रहे थे और उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन ने ओपनिंग की. तो गिल की वापसी पर हम खुश हैं.’
तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनाए जा सकते हैं शुभमन गिल?
शुभमन तीनों फॉर्मेट के कप्तान बनाए जा सकते हैं. यह तय माना जा रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं और लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं. उन्हें इसी साल टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. इससे पहले ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे टीम के उपक्तान थे. अब टी-20 टीम में भी उपकप्तान बनाए गए हैं. इन फैसलों से BCCI ने साफ कर दिया है कि शुभमन जल्द ही तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बना दिए जाएंगे.
ये बात तभी आपको जानना चाहिए कि साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई, वहां शुभमन गिल ही कप्तान थे. फिर श्रीलंका में अगली सीरीज हुई, जहां सूर्यकुमार यादव को कप्तानी और शुभमन को उप कप्तानी सौंपी गई थी. मतलब ये कि मैनेजमेंट ने गिल को लीडरशिप की जिम्मेदारी देने का मन बना लिया था. फिर बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ बिजी शेड्यूल के चलते शुभमन को टी-20 टीम में मौका नहीं मिला, उनकी जगह अक्षर पटेल को उप कप्तान बनाया गया था. अब एशिया कप में गिल की वापसी हुई और वो सूर्या के डिप्टी हैं.
शुभमन गिल का टी20 में प्रदर्शन कैसा है?
शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट प्लेयर हैं. इस 25 साल के खिलाड़ी ने 21 टी20 खेले हैं जिसमें उनके नाम 30.42 की औसत से 578 रन हैं. उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक हैं. बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन है. स्ट्राइक रेट लगभग 140 का है. ये वही गिल हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर सबका दिल जीता था. उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 15 मैचों में 50 की औसत से 650 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155 से ज्यादा का रहा था. उस सीजन गिल के बल्ले से 24 छक्के भी आए थे. ये बताता है कि गिल ने अपनी हिटिंग पर काम किया है. इसलिए उन्हें टी20 टीम में जगह मिली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक