Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज शायद खेलते ना दिखें. ऐसा इसलिए क्योंकि सेलेक्टर्स उन्हें स्क्वाड में चुनने के मूड में नहीं है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है.
Asia Cup 2025 : 9 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाले एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है. सबकी नजर टीम इंडिया के ऐलान पर टीम है. भारतीय स्क्वाड अगले 24 घंटों में सामने आ सकता है. खबरें हैं कि 19 अगस्त को बीसीसीआई टीम का ऐलान कर देगी. लेकिन इससे पहले किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं, इस तरह की चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया है. एक ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें ये दावा किया गया है कि इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज का चुना जाना मुश्किल है.
आखिर क्यों टीम से हो सकते हैं बाहर?
गिल ने टेस्ट सीरीज़ में 750 से ज्यादा रन जड़े थे और सिराज ने 23 विकेट हासिल किए थे, लेकिन हैरानी की बात ये है कि दोनों ही स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया की एशिया कप (T20 फॉर्मेट) की स्क्वॉड से बाहर हो सकते हैं. इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है कि वो T20 फॉर्मेट में टीम की रणनीति और मौजूदा कॉम्बिनेशन है. जहां गिल की ओपनिंग पोजिशन पर पहले से ही अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन फिट बैठते हैं, वहीं सिराज की जगह बुमराह, हार्दिक पंड्या और अरशदीप जैसे गेंदबाजों पर भरोसा जताने की तैयारी है.
आखिर क्यों चयन है मुश्किल?
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलेक्टर्स ऐसा सोच रहे हैं कि शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भले ही इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए सबसे बड़े मैच-विनर साबित हुए थे, लेकिन एशिया कप 2025 एक अलग फॉर्मेट का टूर्नामेंट है. ये मुकाबले रेड बॉल टेस्ट की तरह नहीं, बल्कि व्हाइट बॉल और T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे.
बैकअप ओपनर की रेस में भी पीछे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल भले ही IPL 2025 में 650 रन बना चुके हों, लेकिन वहां उन्होंने ओपनिंग की थी, जबकि फिलहाल टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के साथ काफी मजबूत मानी जा रही है. सेलेक्टर्स इसी जोड़ी के साथ मैदान पर उतरना चाहते हैं. यही वजह है कि वो बदलाव करने के मूड में नहीं दिखते. तीसरे ओपनर की जगह जरूर हो सकती है, लेकिन उस रेस में यशस्वी जायसवाल का पलड़ा भारी बताया जा रहा है.
सिराज टी20 की योजनाओं का हिस्सा नहीं
गेंदबाजी की बात करें तो सिराज ने टेस्ट सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया था, लेकिन T20 टीम में उनकी जगह बनाना मुश्किल है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है और उनके साथ अरशदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और शायद प्रसिध कृष्णा या हर्षित राणा को मौका दिया जा सकता है. इस वजह से सिराज का नाम फिलहाल बैकफुट पर है.
शुभमन गिल को गंभीर दिलाएंगे चांस?
रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया कि टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर क्या सोच रखते हैं. अगर वो गिल की जोरदार पैरवी करते हैं, तो तस्वीर बदल भी सकती है. वरना एशिया कप 2025 की टीम से इन दोनों स्टार खिलाड़ियों का पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है. गिल ने भारत के लिए 21 टी20 मैचों में 30.42 की औसत से 578 रन किए हैं, उनके बैटर से 1 शतक और 3 फिफ्टी भी आईं. वहीं सिराज ने 16 टी20 मैचों में 18 विकेट निकाले हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H