Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और अजय जडेजा समेत 10 पूर्व खिलाड़ियों का जलवा दिखेगा. यह सभी अपनी जादुई आवाज के दम पर इस टूर्नामेंट का मजा डबल करेंगे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया बीते 4 सितंबर को वहां पहुंच चुकी है. उसे पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. फिलहाल टीम नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला इसी महीने की 28 तारीख को होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कुछ पूर्व क्रिकेटर भी जलवा दिखाएंगे. ये जलवा मैदान पर नहीं बल्कि कॉमेंट्री बॉक्स में दिखेगा. एशिया कप 2025 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क प्रसारित किए जाएंगे.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एशिया कप 2025 के लिए हिंदी कॉमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गज हैं, लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, सबा करीम जैसे स्टार कॉमेंटेटर्स को शामिल किया गया है.

एशिया कप 2025 में हिंदी कॉमेंट्री करेंगे ये 9 दिग्गज

वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, विवेक राजदान, अभिषेक नायर, सबा करीम, गौरव कपूर, अतिस ठुकराल, समीर कोचर

एशिया कप 2025 में 8 टीमें ले रहीं हिस्सा

बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई में हो रहे इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हैं. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमों को 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी और फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 के बीच फाइनल खेला जाएगा.

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से हाई-वोल्टेज भिड़ंत होगी. इसके बाद उसे ग्रुप स्टेज में 19 सितंबर को ओमान से तीसरा मैच खेलना होगा. एशिया कप के इतिहास में भारत 8 खिताब के साथ सबसे सफल टीम है, वहीं श्रीलंका (6 बार) और पाकिस्तान (2 बार) खिताब अपने नाम कर चुकी है.

Asia Cup 2025 के सभी मैच कहां देख पाएंगे?

एशिया कप 2024 के सभी मैच यूएई में होंगे. यह मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे. पहले इनका टाइम शाम 7:30 बजे था, लेकिन यूएई इन दिनों भारी गरमी है, इसलिए मैच आधे घंटे देर से शुरू होंगे. सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

एशिया कप के लिए भारत की टीम इस प्रकार है

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.