Asia Cup 2025 IND vs PAK match Team India Playing 11: भारत- पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप 2025 में बड़ा मुकाबला होना है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेंगे? एक स्टार खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है.

Asia Cup 2025 IND vs PAK match Team India Playing 11: जिस पल का सभी को बेसब्री से इतंजार था, वो घड़ी आ चुकी है. आज एशिया कप 2024 में भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. रात 8 बजे से दुबई के मैदान पर यह दोनों टीमें टकराएंगी. एक तरफ सूर्यकुमार यादव होंगे तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा. यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, इतिहास गवाह है कि जब-जब क्रिकेट की पिच पर यह दोनों टीमें उतरती हैं तो सबकी नजर इसी मैच पर होती है. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों पहला मैच जीत चुकी हैं. आज जो भी टीम बाजी मारेगी, उसे सुपर 4 में एंट्री मिल जाएगी. मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर है.

भारतीय टीम की एक खासियत है कि अगर वो कोई मैच जीतकर आती है तो अगले मैच में प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं होता. वो प्लेइंग कॉम्बिनेशन के साथ ही आगे बढ़ती है. हालांकि हो सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार ऐसा ना करेंगे, इसकी सबसे बड़ी वजह अर्शदीप सिंह हैं, पहले मैच में यह स्टार बॉलर खेला नहीं था, लेकिन आज पाकिस्तान के खिलाफ उनकी प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है. वो टी20 में भारत के लिए 99 विकेट के साथ नंबर 1 पर काबिज हैं.

प्लेइंग 11 में आ सकता है ये स्टार

पहले मैच टीम इंडिया टीम दो मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और एक स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ उतरी थी. जसप्रीत बुमराह के साथ हार्दिक पांड्या ने नई गेंद संभाली थी. वहीं शिवम दुबे को भी गेंदबाजी मिली थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है. अर्शदीप टी20 वर्ल्ड कप 2022 और 2024 दोनों ही बार पाक के खिलाफ अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित कर चुके हैं. अगर वो प्लेइंग 11 में आते हैं तो फिर शिवम दुबे को बाहर किया जा सकता है, क्योंकि दुबई की पिच पर कप्तान सूर्या स्पिनर्स में से किसी को बाहर करने की गलती नहीं करेंगे.

संजू कहां खेलेंगे? (Asia Cup 2025 IND vs PAK match Team India Playing 11)

अगर टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ यूएई के खिलाफ खेलने वाले सभी 11 खिलाड़ियों को उतारती है तो संजू सैमसन की बैटिंग पोजीशन पर सवाल रहेगा. पहले मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई थी. ऐसे में देखना होगा कि अगर अभिषेक-गिल ओपनिंग करेंगे तो संजू कहां खेलेंगे. वो तीसरे नंबर पर आएंगे या फिर नंबर 5 पर जलवा दिखाएंगे. इसे लेकर पिछले कई दिनों से मंथन चल रहा है. ओपनिंग में संजू के आंकड़े सबसे शानदार हैं. वो इस नंबर पर 3 शतक जा चुके हैं, जबकि मिडिल ऑर्डर में उनके कुल 64 रन हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी?

अगर हैड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारतीय टीम ने अब तक 13 में से 10 मैच जीते हैं. 3 जीत पाकिस्तान के खाते आई हैं. साल 2007 में भारत-पाकिस्तान के बीच डरबन में मैच टाई रहा था, जिसे भारत ने बाद में बॉल आउट में जीता था. यह दोनों देशों के बीच पहला टी20 मैच था. अब एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच नतीजा इन आंकड़ों में बदलाव करेगा. टी20 एशिया कप में कुल 3 मैच हुए हैं, जिनमें से भारत ने 2 जीते, जबकि पाकिस्तान को एक जीत नसीब हुई.

IND vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान के ख‍िलाफ भारत की संभाव‍ित प्लेइंग-11- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान की संभाव‍ित प्लेइंग-11- सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.