Asia Cup 2025, IND vs PAK Live Streaming: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा और हाई-वोल्टेज मुकाबला अब बस कुछ ही घंटे दूर है। रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने अपने शुरुआती मैचों में जीत हासिल की है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को मात दी, तो वहीं पाकिस्तान ने ओमान को शिकस्त दी है। ऐसे में आत्मविश्वास से भरी हुई दोनों टीमें इस मुकाबले को जीत कर अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी।

हालांकि इस मैच से पहले भारत में कई जगह विरोध भी देखने को मिला है। अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस मुकाबले को लेकर माहौल पहले जैसा नहीं है। बीसीसीआई के किसी भी अधिकारी ने इस मैच के लिए दुबई का रुख नहीं किया है। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत कई दिग्गज खिलाड़ी इस मैच के बहिष्कार की बात कर चुके हैं। इसके बावजूद करोड़ों प्रशंसक इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगा, लेकिन इस मैच को आप दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं।

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा यहां देख सकेंगे मैच

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की लाइव कवरेज को लेकर दर्शकों में खासा जोश है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस साढ़े सात बजे किया जाएगा। मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर टीवी पर सीधा प्रसारित होगा। वहीं, मोबाइल और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शक इस मैच का मज़ा सोनी लिव ऐप पर उठा सकते हैं। खास बात यह है कि फैंस के लिए एक वैकल्पिक विकल्प भी मौजूद है और वे इस मैच को फैनकोड ऐप पर भी देख सकते हैं। यानी केवल सोनी पर ही नहीं, बल्कि फैनकोड पर भी यह हाई-वोल्टेज मैच लाइव स्ट्रीम होगा। इसके अलावा डीडी स्पोर्टस नेटवर्क पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।

एशिया कप में भारत का पाकिस्तान पर पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का रिकॉर्ड हमेशा से चर्चा में रहा है। अब तक दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में 19 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से भारत ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान को 6 बार सफलता मिली है। तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हुए। पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार 2022 में दुबई में हराया था, जब मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की विस्फोटक बल्लेबाजी ने खेल का पासा पलट दिया था।

वहीं टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें 13 मैचों में से भारतीय टीम ने 10 जबकि पाकिस्तानी टीम सिर्फ तीन मुकाबलों को जीतने में कामयाब हुई है।

इन दिग्गजों के बिना उतरेगी टीमें

गौरतलब है कि इस बार के मुकाबले की एक और अहम बात यह है कि पिछले एक दशक से भारत-पाकिस्तान मैचों की शान रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान मैदान पर नहीं होंगे। उनकी जगह दोनों देशों के युवा बल्लेबाज और स्टार ऑलराउंडर्स को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिलेगा। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती पर निगाहें होंगी।

दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम में कप्तान सलमान अली आगा के अलावा साहिबजादा फरहान, सैम अयूब और फखर जमान जैसे बल्लेबाज अहम भूमिका निभाएंगे। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की तेज़ गेंदबाज़ी भारतीय बल्लेबाजी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम।

पाकिस्तान का स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H