IND vs PAK: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है. 21 सितंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले में उसके पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. सूर्या ब्रिगेड ने एकतरफा अंदाज में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में उसकी लगातार चौथी जीत रही, जबकि पाकिस्तान चार में 2 मैच हार चुकी है. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में जमकर ड्रामा भी देखने को मिला. हार को करीब देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बौखलाहट साफ दिख रही थी. पाकिस्तान टीम ने 20 ओवरों में 172 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. 5 ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल अदा किया और पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर उसकी हेकड़ी निकाल दी.

टीम इंडिया की जीत में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा सबसे बड़े हीरो रहे, जिन्होंने बल्ले से तबाही मचाई. उनके अलावा शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और तिलक वर्मा भी पाकिस्तान टीम पर कहर बनकर टूटे. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान को बड़ा दर्द दिया.
अभिषेक शर्मा सबसे बड़े हीरो
बाएं हाथ के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान की जमकर कूटा. उन्होंने छक्के के साथ पारी का आगाज किया था. कुल 39 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. अभिषेक ने 24 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और पाकिस्तान के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. उनकी धमाकेदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
शुभमन गिल ने भी दिखाया जलवा
एक तरफ से जब अभिषेक रन बरसा रहे थे तो दूसरी साइड से शुभमन गिल ने भी जलवा दिखाया. उन्होंने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन बनाए और अभिषेक के साथ पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी निभाई. इस तरह पाकिस्तानी बैकफुट पर रही और टीम इंडिया को उन्होंने मजबूत शुरुआत दिलाई. भले ही गिल फिफ्टी पूरी नहीं कर पाए, लेकिन उनके 47 रनों ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था.
हार्दिक पांड्या ने गेंद से किया कमाल
हार्दिक पांड्या ने गेंद से कमाल किया. उन्होंने तीन ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने खतरनाक अंदाज में खेल रहे फखर ज़मान (15) को आउट कर पाकिस्तान की तेज शुरुआत पर रोक लगा दी थी. हार्दिक अब तक भारत-पाक टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मतलब ये कि जब-जब पाकिस्तान सामने हुई तो हार्दिक ने गेंद से कमाल किया. वो हर बार पाक पर कहर बनकर टूटे. एक आंकड़े के हिसाब से पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ कभी भी खाली विकेट नहीं लौटे.
शिवम दुबे ने गेंदबाजी में दिखाया दम
शिवम दुबे वैसे तो हिटर हैं. मैच फिनिश करते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया. अपने चार ओवर में 33 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. उन्होंने ओपनर साहिबजादा फरहान (58) और सईम अयूब (21) की साझेदारी को तोड़ी और पाकिस्तान की पारी पर ब्रेक लगाया. इन दोनों के आउट होने के बाद पूरी टीम 171 रन तक ही बना सकी और भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया.
तिलक वर्मा ने दिया फिनिशिंग टच
उपक्तान गिल के आउट होने के बाद आए कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हुए, लेकिन उसके बाद तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. शाहीन अफरीदी के ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर तिलक ने जीत पक्की कर दी थी. तिलक की यह पारी छोटी थी, लेकिन बेहद कारगर रही.
मैच का लेखा जोखा
भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच सुपर-4 के तहत खेला गया दूसरा मैच था. पाकिस्तान ने 6 विकेट से बाजी मारी और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 7वां इंटरनेशनल मैच जीता है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत को 172 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 39 बॉल पर 74 रन बनाए, उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस तरह उन्होंने पाकिस्तानी बॉलर्स का धुंआ-धुंआ कर दिया. इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग कर रही पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. ओपनर साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन किए थे. सईम अयूब और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन बनाए. भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक