India vs UAE Kuldeep Yadav: एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच खेलने उतरी टीम इंडिया ने कमाल की बॉलिंग की और यूएई की टीम को महज 57 रनों पर समेट दिया. पूरी टीम 20 ओवर ही नहीं खेल पाई और महज 13.1 ओवर खेलकर सिर्प 57 रन बना पाई. मेजबान यूएई ने शुरुआत अच्छी की थी और पहले 3.4 ओवरों में 26 रन बना लिए थे, लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा तो फिर पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. सलामी जोड़ी के अलिशान शराफू के 22 रन और कप्तान मुहम्मद वसीम के 19 रन छोड़ दें बाकी कोई बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.

टीम इंडिया में एक साल बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने सबसे कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने 2.1 ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट निकाले, खास बात ये रही कि पहला ओवर उनका 4 रनों का गया था, फिर जब वो अपने स्पेल का दूसरा ओवर लेकर लौटे तो उसमें 3 विकेट निकालकर यूएई की कमर तोड़ दी. यह पारी का 9वां ओवर था, यहां तक यूएई ने 5 विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे, लेकिन अगले 7 ओवरों में टीम ने बाकी 5 विकेट खो दिए.
कुलदीप ने इन 3 बैटर्स को एक ही ओर में चलता किया
स्टार स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी पर यूएई के बैटर नाचते रहे. जिस ओवर में कुलदीप ने 3 विकेट निकाले. उसमें सबसे पहले उन्होंने राहुल चोपड़ा, मुहम्मद वसीम और हर्षित कौशिक का विकेट लिया. यह तीन विकेट जब गिर गए तो यूएई की टीम दबाव में आ गई और 50 से 57 रन तक जाकर सिमट गई. कुलदीप की गेंदबाजी वाकई कमाल की थी, जिसने भी उनका स्पेल देखा वो देखते रह गया. पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप ने चौथा शिकार किया और इस तरह यूएई की पारी खत्म हो गई.
1 साल बाद आते ही छा गए कुलदीप यादव
ये वही कुलदीप हैं, जिन्होंने पूरे एक साल बाद टी20 टीम में वापसी की है, आखिरी बार वो जून 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I मैच खेले थे. इसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ थे, लेकिन अब टी20 में कमाल की वापसी की है. उन्होंने 3 विकेट लेते ही एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है.
सचिन का रिकॉर्ड टूटा, अब जडेजा की बारी
बल्ले से रनों की बारिश करने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम एशिया कप में 4 बार 3 विकेट हॉल हैं, जबकि कुलदीप ने ये कमाल चौथी बार करते हुए सचिन को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा बार 3 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है. उन्होंने 5 बार ऐसा किया है. अब कुलदीप की नजर जडेजा को इसी रिकॉर्ड पर है, देखना होगा कि वो बचे हुए मैचों में क्या कुछ खरते हैं.
शिवम दुबे ने भी कमाल की बॉलिंग की
अगर मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया को 58 रनों का छोटा सा टारगेट मिला है. कुलदीप के अलावा भारत के लिए इस मैच में शिवम दुबे ने 2 ओवरों में 3 विकेट निकाले. हार्दिक पांड्या को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें