India vs Pakistan: एशिया कप 2025 को लेकर पाकिस्तान और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, भारत ने 28 सितंबर को पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन अब तक भारतीय टीम को उसकी विजेता ट्रॉफी नहीं मिली है। इसकी वजह है मोहसिन नकवी का नया फरमान — उन्होंने ACC दफ्तर को निर्देश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना यह ट्रॉफी न तो कहीं भेजी जाएगी और न ही किसी को सौंपी जाएगी।
भारत ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान पर करारी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने साफ मना कर दिया था कि वह पाकिस्तान के गृह मंत्री और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। बताया जाता है कि नकवी मंच पर खड़े होकर लंबे समय तक भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कप्तान और टीम के अन्य सदस्यों ने मंच पर जाने से इनकार कर दिया। अंततः नकवी को ट्रॉफी और मेडल लेकर वापस जाना पड़ा।
भारत-पाक तनाव का असर क्रिकेट पर
भारत और पाकिस्तान के बीच यह विवाद केवल खेल तक सीमित नहीं है। अप्रैल 2025 से दोनों देशों के संबंध चरम तनाव में हैं। उस समय पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर की गुहार लगाई, लेकिन राजनीतिक और सैन्य स्तर पर रिश्तों में ठंडक बनी रही। यही तल्खी क्रिकेट के मैदान में भी नजर आई।
एशिया कप भारत ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त
बता दें कि एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल समेत तीन बार आमने-सामने आईं, और हर बार भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी। टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से किसी भी प्रकार का संवाद या हाथ मिलाना तक उचित नहीं समझा। टीम इंडिया का यह रुख स्पष्ट संदेश था कि मैदान पर खेल है, पर सम्मान का कोई समझौता नहीं।
नकवी की हठ से बढ़ा विवाद
फाइनल के बाद जब नकवी को विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपनी थी, तब उन्होंने भारत की आपत्ति के बावजूद मंच पर खड़े रहकर समारोह जारी रखने पर जोर दिया। भारतीय कप्तान ने बार-बार आयोजकों से कहा कि टीम नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी, लेकिन फिर भी नकवी अपनी ज़िद पर अड़े रहे। नतीजा यह हुआ कि ट्रॉफी और मेडल दोनों नकवी अपने साथ ले गए। अब सूत्रों के अनुसार, नकवी ने ACC मुख्यालय को आदेश दिया है कि “मेरी मर्जी के बिना यह ट्रॉफी कहीं नहीं जाएगी।” इस निर्देश के बाद एशिया कप की विजेता ट्रॉफी फिलहाल ACC के नियंत्रण में ही है।
भारत ने जताई नाराजगी, ICC कसेगी नकेल
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सूत्रों ने इस पूरे घटनाक्रम पर गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि ACC की यह कार्रवाई खेल भावना के खिलाफ है, और भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के स्तर पर इस मुद्दे को उठा सकता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “विजेता टीम को ट्रॉफी न देना खेल के इतिहास में अभूतपूर्व है। यह साफ तौर पर राजनीतिक हठ का परिणाम है।”
अब सबकी निगाहें ACC और ICC पर टिकी हैं — क्या भारत को उसकी जीती हुई एशिया कप ट्रॉफी मिलेगी, या नकवी का यह ‘फरमान’ क्रिकेट इतिहास में एक और विवाद बनकर दर्ज होगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H