Asia Cup 2025, IND vs UAE: आज एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीमें दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के लगभग एक महीने बाद टीम इंडिया मैदान पर लौट रही है। ऐसे में फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को फिर से खेलते देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि विकेट अच्छा और ताज़ा लग रहा है। आज भी नमी है, बाद में ओस पड़ सकती है। अगर हमें मौका मिलता है, तो हम कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन आज हम गेंदबाज़ी करना चाहते हैं। हम यहाँ जल्दी आ गए, 3-4 अच्छे अभ्यास सत्र किए और एक दिन की छुट्टी भी ली।

वहीं यूएई के कप्तान वसीम ने बताया कि हम भी गेंदबाज़ी करने की सोच रहे थे। पिच ताज़ा है और शायद गेंद शुरुआत में ही कुछ कर ले। हमने सीरीज़ अच्छी खेली, कई सकारात्मक बातें सीखीं और उस सीरीज़ से हम आत्मविश्वास से भरे हैं। हम स्पिनरों और तेज़ गेंदबाज़ों, जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक अच्छा संयोजन लेकर उतरेंगे।

एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में हैं भारत और यूएई

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप्स ए और बी में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी। इसके बाद सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

भारत और यूएई दोनों ही ग्रुप-ए में शामिल हैं, जहां पाकिस्तान और ओमान भी मौजूद हैं। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं, जबकि यूएई की कप्तानी मुहम्मद वसीम के हाथों में है। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी। भारत मौजूदा चैंपियन है और कागज़ों पर उसका पलड़ा यूएई के मुकाबले काफी भारी है, लेकिन क्रिकेट में नतीजे कभी भी बदल सकते हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, लेकिन उससे पहले मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

भारत के खिलाफ कभी नहीं जीता यूएई

इतिहास की बात करें तो यूएई कभी भी भारत को किसी भी फॉर्मेट में हरा नहीं पाया है। दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट में अब तक केवल एक मैच खेला गया है, जो 2016 एशिया कप में हुआ था। उस मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

वनडे में भी भारत ने तीनों मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया अपने रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगी, जबकि यूएई पहली जीत की तलाश में पूरा जोर लगाएगा।

कैसा रहेगा दुबई का मौसम ?

दुबई के मौसम की बात करें तो तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि ह्यूमिडिटी 60-70 प्रतिशत तक हो सकती है। अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिल सकती है। शुरुआती ओवरों में घास के कारण तेज गेंदबाजों को सहारा मिलेगा, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं।

दुबई की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए टी20 मैचों में औसत स्कोर 140-145 रन के आसपास रहता है। अब तक इस मैदान पर 110 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं, जिनमें 51 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 58 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सफल रही है।

220 दिन बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रही टीम इंडिया

भारत ने पिछली बार फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। यानी लगभग 220 दिन बाद टीम इस फॉर्मेट में वापसी कर रही है। पिछले साल अमेरिका में भारत ने टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा था और टीम का आत्मविश्वास इस समय चरम पर है।

अंडरडॉग्स की तरह उतरेगा यूएई

दूसरी ओर, यूएई इस टूर्नामेंट में अंडरडॉग्स की तरह उतर रहा है। हालांकि छोटे फॉर्मेट में अक्सर चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिलते हैं, इसलिए भारत को सतर्क रहना होगा। हाल ही में घरेलू सरज़मीं पर हुई ट्राई-सीरीज़ 2025 में यूएई एक भी मैच जीतने में नाकाम रहा था। अब टीम अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाना चाहेगी।

IND vs UAE मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

यूएई- मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद ज़ोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

अब सवाल ये है कि आखिर ये मैच मैच मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे? (IND vs UAE Live Streaming)

भारत बनाम यूएई मैच का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो 2 जगह यह उपलब्ध है. अगर टीवी पर इसे देखना है तो सोनी लिव चैनल लगाना होगा, वहीं अगर मोबाइल पर इसी स्ट्रीमिंग देखनी है तो सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा। प्लेस्टोर में जाकर ऐप डाउनलोड करें और फिर सब्सक्रिप्शन लेकर लॉगइन करें। इस तरह आप कहीं भी और कभी भी मोबाइल पर एशिया कप के सभी मैचों का आनंद आप उठा सकते हैं।

एशिया कप 2025 का प्वाइंट टेबल

ग्रुप A

टीममैचजीतेहारेNRRअंकहाल का प्रदर्शन
भारत00000
ओमान00000
पाकिस्तान00000
संयुक्त अरब अमीरात00000

ग्रुप B

टीममैचजीतेहारेNRRअंकहाल का प्रदर्शन
अफ़ग़ानिस्तान1104.72W
हांगकांग, चीन101-4.70L
बांग्लादेश00000
श्रीलंका00000

एशिया कप 2025 में कब होगा भारत का आगला मुकाबला

14 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान- दुबई- रात 8 बजे
19 सितंबर- भारत बनाम ओमान- अबू धाबी- रात 8 बजे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H