Asia Cup 2025: टीम इंडिया नए तेवर और नई जर्सी के साथ एशिया कप 2025 में उतरेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सभी खिलाड़ी 4 सितंबर यानी आज यूएई में जुटेंगे. 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम के साथ रवाना नहीं हो रहे.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारी पूरी हो गई है. आज यानी 4 सितंबर को चुने गए सभी 15 खिलाड़ी यूएई की उड़ान भरेंगे. सबसे पहले सूर्यकुमार यादव वहां पहुंचेगे. खबरें हैं कि वो 4 सितंबर की रात को ही रवाना हो गए हैं. बाकी दूसरे खिलाड़ी अलग-अलग अपने शहरों से फ्लाइट पकड़ेंगे और यूएई में इकट्ठा होंगे. टीम इंडिया को टूर्नामेंट में 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है. कल यानी 5 सितंबर से सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुट जाएंगे.

5 ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के साथ यूएई के लिए रवाना नहीं होंगे. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें टॉप 15 में जगह नहीं मिले. मतलब वो रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर स्क्वाड में शामिल थे. इनमें

अब तक होता ये था कि कोई भी बड़ा टूर्नामेंट और सीरीज हो तो सभी खिलाड़ी पहले मुंबई में एकत्रित होते थे और फिर वहीं से उड़ान भरते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने छूट दी है कि जो भी खिलाड़ी जहां है वहीं से यूएई के लिए रवाना हो सकता है. उसे मुंबई आने की जरूरत नहीं है. मतलब ये कि इस बार खिलाड़ी अपने-अपने शहरों से ही यूएई के लिए फ्लाइट पकड़ लेंगे. बीसीसीआई मैच शुरू होने से पहले सुविधा का ध्यान रख रहा है, ताकि ट्रैवल टाइम को को मैनेज किया जा सके.

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

अलग-अलग उड़ान भरेंगे यह खिलाड़ी

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में चुने गए कुछ खिलाड़ी इस वक्त या दलीप ट्रॉफी या अपने राज्य की टीम में शिरकत कर रहे है .शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह अलग-अलग वक्त पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे. वहीं अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल भी अपने-अपने घरों से सीधे दुबई की उड़ान भरेंगे. हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे कुछ खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी की प्रतिबद्धताओं से सीधे यूएई की फ्लाइट पकड़ेंगे  और अपने साथियों के साथ यूएई में जुड़ेंगे. टीम इंडिया 5 सितंबर को  दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस सेशन करेगी.

ये 5 खिलाड़ी नहीं जाएंगे यूएई

एशिया कप 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है. ये पांच खिलाड़ी टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे. पिछले दिनों बीसीसीआई ने बताया था कि  जरूरत पड़ने पर उन्हें बाद में टीम में शामिल किया जा सकता है. स्टैंडबाय खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी 2025 के मैच खेलते रहेंगे, क्योंकि एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया को वेस्टइँडीज के खिलाफ 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है.

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के पहले तीन मैच

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जिसका फाइनल 28 तारीख को तय है. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई, 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अपने तीनों ग्रुप मैच खेलेगी. इसके बाद वो सुपर 4 में एंट्री करेगी.

एशिया कप 2025के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

स्टैंडबाय प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग.