Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी? ये सवाल अभी भी बना हुआ है. 19 अगस्त को इसका जवाब मिल सकता है, क्योंकि इस दिन भारतीय टीम का स्क्वाड जारी हो सकता है. खबर है कि 19 अगस्त को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान करेंगे. ये तय है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम एशिया कप 2025 खेलने उतरेगी. उन खिलाड़ियों को तरहीज दी जाएगी जो सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा हैं.

टी20 में संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार रेगुलर खेल रहे हैं. इसलिए उनके साथ कुछ नए सितारों को मौका मिलना तय है. हालांकि तीनों फॉर्मेट खेलने वाले शुभमन गिल टी20 टीम में लौट सकते हैं. आइए जानते हैं इनके दौरे पर बल्ले से कहर बरपाने वाले तीन स्टार कौन हैं और क्यों उन्हें एशिया कप से बाहर रखा जाएगा. अब तक जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, वो ये बता रही हैं कि सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों का दिल तोड़ने वाले हैं.
एशिया कप 2025 में इन 3 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल
- केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल तीनों फॉर्मेट के स्टार बैटर हैं. आईपीएल 2025 के 13 मैचों में 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड टूर पर भी जलवा दिखाया था, लेकिन एशिया कप 2025 में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है, क्योंकि टी20 टीम में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे स्टार ओपनर के लिए पसंदीदा दावेदार हैं. लिहाजा राहुल को चांस मिलेगा, इसकी संभवना नहीं दिखती. राहुल हाल में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम के साथ थे, जहां उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 53.37 की औसत से 532 रन किए थे.
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
इंग्लैंड टूर पर ऋषभ पंत ने बल्ले से कमाल किया था. 4 मैचों में उन्होंने 68.43 की औसत से 479 रन किए थे. वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे बैटर थे. उनके बल्ले से 2 शतक और 3 फिफ्टी निकली थीं, लेकिन सीरीज के चौथे मैच में उन्हें पैर में चोट लग गई. इसलिए आखिरी मैच से बाहर रहे थे और अब एशिया कप 2025 तक उनका फिट होना मुश्किल है, लिहाजा वो एशिया कप में टीम के साथ नहीं होंगे. बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जो टी20 विश्व कप 2024 में पूरे सीजन बेंच पर रहे थे. उनकी ऊपर ऋषभ पंत को तरहीज दी गई थी.
- यशस्वी जायसवाल (yashasvi Jaiswal)
इंग्लैंड टूर पर यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से कमाल किया था. उन्होंने पहले और आखिरी टेस्ट में सेंचुरी जड़ी थी. 5 टेस्ट की 10 पारियों में उन्होंने 41.00 की औसत से कुल 411 रन किए थे. इससे पहले आईपीएल 2025 में भी जायसवाल का बल्ला खूब चला था, राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने 14 मैचों में 159.71 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए थे, लेकिन प्रचंड फॉर्म होने के बाद भी वो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करने को कहा है. इसलिए उन्हें टीम में जगह मिलना मुमकिन नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें