Mohammad Nabi 5 Consecutive Sixes Against Dunith Wellalage: एशिया कप 2025 में भले ही अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 में जगह नहीं बना पाई, लेकिन उसके एक सीनियर खिलाड़ी ने कमाल कर दिया. आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में श्रीलंका के खिलाफ उसने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के कूटे और खलबली मचा दी. इस खिलाड़ी ने 22 बॉल पर 60 रन कूटे और इतिहास रच दिया. ये कोई और नहीं बल्कि 40 साल की स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी थे, जिन्होंने एशिया कप 2025 से जाते-जाते अपने नाम का डंका बजा दिया. उनकी इस तूफानी पारी के बाद भी अफगान टीम को हार मिली, क्योंकि श्रीलंका ने 18.4 ओवर में 170 रनों का टारगेट चेज कर लिया.

अब जानते हैं आखिर नबी ने कौन सा कमाल कर दिखाया?

अबू धाबी में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ग्रुप बी के तहत खेले गए आखिरी मैच में मोहम्मद नबी छाए रहे. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी और एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 140 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन 40 साल के नबी ने अकेले दम पर खेल की तस्वीर ही बदल दी. उन्होंने आखिरी के 2 ओवरों में तूफानी अंदाज दिखाया और रनों की बारिश कर दी. आखिरी के 2 ओवरों में कुल 39 रन बटोरे और टीम को 169 तक पहुंचा दिया. मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में दिनुथ वेलालागे के खिलाफ 5 बॉल पर लगातार 5 छक्के कूटे.

नबी ने ऐसे रचा इतिहास

मोहम्मद नबी ने महज 22 गेंदों पर 60 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो अफगानिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी की बराबरी है. नबी ने अजमतुल्लाह उमरजई की बराबरी की है, जिन्होंने इसी एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ 20 बॉल पर पचासा ठोका था.

अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 फिफ्टी

  • 20- अजमतुल्लाह उमरजई बनाम हांगकांग, अबू धाबी, 2025
  • 20- मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, 2025
  • 21- मोहम्मद नबी बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
  • 21- गुलबदीन नायब बनाम भारत, बेंगलुरु, 2024

6000 रन का बड़ा मुकाम

मोहम्मद नबी ने 22 बॉल पर 60 रन बनाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल कर ली. वे अफगानिस्तान के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्हें इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए केवल 3 रन चाहिए थे और उन्होंने यह उपलब्धि दासुन शनाका की गेंद पर एक रन लेकर पूरी की. अब उनके नाम 315 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6057 रन दर्ज हैं.

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • मोहम्मद नबी- 6057 रन
  • रहमत शाह-4948 रन
  • मोहम्मद शहजाद- 4844 रन
  • असगर अफगान-4246 रन
  • नजीबुल्लाह जादरान- 3890 रन

40 साल की उम्र में किया कमाल

मोहम्मद नबी अब मेंस टी20 इंटरनेशनल में फिफ्टी जमाने वाले दूसरे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 40 साल 260 दिन की उम्र में यह कमाल किया है. नंबर एक पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2021 में 41 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन बनाए थे. इस लिस्ट में नंबर तीन पर पाकिस्तान के पूर्व ओपनर मोहम्मद हफीज हैं, जिन्होंने साल 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हैमिल्टन में 40 साल 64 दिन की उम्र में नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी.

कैसा है मोहम्मद नबी का इंटरनेशनल करियर?

दाएं हाथ के मोहम्मद नबी अफगानिस्तान टीम में  सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. 2009 में डेब्यू करने वाले नबी ने अब तक 3 टेस्ट, 173 वनडे और 138 टी20I खेले हैं. उनके बल्ले से क्रमशः 33 टेस्ट रन, 3655 वनडे रन और 2357 टी20I रन निकले हैं. खास बात ये है कि नबी ने गेंदबाजी में भी कमाल किया है.उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 286 विकेट हैं.