Asia Cup 2025: एशिया कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा और 28 सितंबर को नया चैंपियन मिल जाएगा। इस बीच कई रोचक आंकड़े और रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि अब तक सिर्फ चार भारतीय कप्तानों ने इस टूर्नामेंट में शतक लगाने का कारनामा किया है और ये सभी शतक वनडे फॉर्मेट में आए हैं। अब सवाल है, क्या टी20 फॉर्मेट में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव इस सूखे को खत्म कर इतिहास रच पाएंगे?

कौन-कौन से भारतीय कप्तान लगा चुके हैं शतक?

एशिया कप के इतिहास में शतक लगाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में पहला नाम सौरव गांगुली का आता है। साल 2000 में गांगुली ने बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान रहते हुए शानदार सेंचुरी ठोकी थी। इसके बाद 2008 में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हांगकांग के खिलाफ शतक बनाया। 2014 में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा। और फिर 2018 में रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई।

टी20 एशिया कप में अब तक नहीं टूटा है ये रिकॉर्ड

एशिया कप में दो बार टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला गया है। 2016 में हांगकांग के बाबर हयात और 2022 में भारत के विराट कोहली ने शतक जरूर जड़े, लेकिन उस वक्त दोनों कप्तान नहीं थे। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए, लेकिन कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे।

सूर्या के पास सुनहरा मौका

इस बार एशिया कप फिर से टी20 फॉर्मेट में हो रहा है और भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। ऐसे में अगर सूर्या शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो वे टी20 एशिया कप में कप्तान रहते हुए शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H