Shubman Gill: शुभमन गिल को लेकर बड़ी खबर है. दाएं हाथ का यह स्टार बल्लेबाज घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकता है. इसके पीछे जो वजह आई है, उसने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि सामने एशिया कप 2025 है.

Shubman Gill: एशिया कप 2025 से पहले स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर एक टेंशन वाली खबर आई है. 28 अगस्त से शुरू होने जा रही दलीप ट्रॉफी 2025 में शायद वो नहीं खेल पाएंगे. गिल को नॉर्थ जोन का कप्तान चुना गया था, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले ही उनकी तबीयत ठीक न होने की खबरें सामने आ रही हैं. फिलहाल वो चंडीगढ़ में स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल की हाल ही में मेडिकल जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट फिजियो और मेडिकल स्टाफ ने बोर्ड को रिपोर्ट भेजी है. साथ ही ये सलाह दी है कि दलीप ट्रॉफी 2025 में उन्हें खिलाकर किसी तरह का जोखिम न लिया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि वो 9 सितंबर से यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं.

शायद एक भी मैच ना खेलें शुभमन गिल

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया 4 या 5 सितंबर को टूर्नामेंट के लिए रवाना होगी, ऐसे में गिल वैसे भी दलीप ट्रॉफी के सिर्फ शुरुआती मैच में ही उपलब्ध हो सकते थे, लेकिन अब खबर है कि वो एक भी मैच नहीं खेलेंगे.

इंग्लैंड दौरे में दिखाया दम

दाएं हाथ के शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने चार शतक लगाकर कुल 754 रन बनाए. यही कारण है कि उन्होंने एशिया कप 2025 के जरिए टीम इंडिया में ना सिर्फ वापसी की बल्कि उपक्तान भी बनाए गए हैं. अब उनसे उम्मीद होगी कि एशिया कप में वो बल्ले से धमाल मचाएं.

नॉर्थ जोन की कौन करेगा कप्तानी?

गिल की गैरमौजूदगी की संभावना को देखते हुए नॉर्थ जोन के चयनकर्ताओं ने पहले ही तैयारियां कर ली थीं. अंकित कुमार को उपकप्तान बनाया गया है. अगर गिल ठीक नहीं हुए तो अंकित ही कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं, जबकि गिल की जगह शुभम रोहिल्ला को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है.

ये 2 तेज गेंदबाज पहले मैच के बाद दुबई होंगे रवाना

दलीप ट्रॉफी के लिए गिल के अलावा नॉर्थ जोन की टीम में शामिल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी पूरे मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वो भी एशिया कप 2025 में टीम का हिस्सा हैं, पहला मैच खेलने के बाद राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे.

दलीप ट्रॉफी में दिखेंगे कई स्टार

नॉर्थ जोन का पहला मुकाबला ईस्ट जोन के खिलाफ 28 अगस्त से 31 अगस्त तक होगा. यह मुकाबला बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस बार दलीप ट्रॉफी पुराने जोनल फॉर्मेट में लौट रही है. कुल 6 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी. जिसमें भारत के कई स्टार खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं.

एशिया कप 2025 के लिए ऐसा था नॉर्थ जोन का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), शुभम खजूरिया, अंकित कुमार (उपकप्तान), आयुष बदोनी, कन्हैया वधावन (विकेटकीपर), यश धुल, अंकित कलसी, निशांत सिंधु, साहिल लोत्रा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H