Asia cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते समय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी स्थिति बनी, जिसने सभी को चौंका दिया। मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इसी दौरान जब एक पत्रकार ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछा, तो बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर को बीच में दखल देना पड़ा और सवाल को रोक दिया गया।

दरअसल, एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं और 14 सितंबर को दुबई में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत और उसके बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के कारण इस मैच को लेकर राजनीतिक और सामाजिक माहौल पहले से ही संवेदनशील बना हुआ है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारत-पाकिस्तान मैच को कैसे देखा जा रहा है। सवाल पूरा होने से पहले ही बीसीसीआई मीडिया मैनेजर ने हस्तक्षेप किया और अजीत अगरकर को जवाब देने से रोका। मीडिया मैनेजर ने कहा, “रुको, जरा रुको। अगर टीम चयन को लेकर कोई सवाल है तो पूछो, बाकी मुद्दों पर बात नहीं होगी।” इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का रुख दूसरे सवालों की ओर मोड़ दिया गया।

गौरतलब है कि कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सख्त रुख अपना चुके हैं। हरभजन सिंह और केदार जाधव ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए। हरभजन सिंह तो हाल ही में लीजेंड्स टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर चुके हैं। वहीं भारतीय फैंस भी पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह के मैच को खेलने का विरोध कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H