Asia Cup 2025: अब से कुछ घंटे बाद एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इसमें कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. 9 सितंबर को पहला मुकाबला ग्रुप बी में शामिल हांगकांग और अफगानिस्तान के बीच होना है. 8 टीमों के बीच होने जा रहे इस टूर्नामेंट को लेकर क्रिकेट फैंस का रोमांच आसमान पर है. सबकी नजरें एक बार फिर भारत पर टिकी हैं, जो एशिया कप की सबसे सफल टीम रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का बैलेंस, बल्लेबाजी की गहराई और गेंदबाजी की ताकत उन्हें बाकी टीमों से अलग बना रही, लेकिन हर मजबूत टीम का एक ‘चैलेंजर’ होता है और भारत के सामने भी एशिया कप में एक ऐसा ही खतरा मौजूद है.

अब सवाल ये है कि आखिर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा क्या है? एशिया कप का इतिहास उठाकर देखें तो श्रीलंका टीम वो खतरा है, जो टीम इंडिया की राह का रोड़ा बन सकती है. जी हां, आंकड़े बताते हैं कि श्रीलंका ही इकलौती ऐसी टीम है, जिसने इस टूर्नामेंट में भारत को 11 बार दर्द दिया है. यहां दर्द से मतलब हार है. इस टीम के खिलाफ भारत के मुकाबले हमेशा ‘50-50’ रहे हैं. यही वजह है कि भारतीय टीम चाहे जितनी मजबूत नजर आए, उसका सबसे बड़ा इम्तिहान तब होगा जब वह इस टीम के सामने होगी.

Asia Cup में 11 बार भारत को हरा चुका है श्रीलंका

एशिया कप के इतिहास में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत 23 बार हो चुकी है. इनमें से 12 मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि 11 बार जीत श्रीलंका के खाते में गई है. यानी कि दोनों टीमों के बीच की टक्कर हमेशा कांटे की रही है. हालांकि इस बार भारत के मुकाबले श्रीलंका कमजोर नजर आती है, लेकिन मेन इन ब्लू हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी, क्योंकि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, ये बात जगजाहिर है.

क्यों है श्रीलंका बड़ा खतरा?

इसे समझना भी जरूरी है कि आखिर श्रीलंका ही क्यों एशिया कप में भारत के लिए बड़ा खतरा है. टीम इंडिया ने लगभग हर टीम पर दबदबा बनाया हुआ है, बांग्लादेश के खिलाफ उसने एशिया कप में 13 मैच जीते और सिर्फ 2 हारे, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 10 मैच जीते और 6 हारे. बाकी कोई टीम आज तक टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हरा पाई. श्रीलंका टीम 11 जीत के साथ सबसे ऊपर है. मतलब साफ है कि श्रीलंका एकमात्र टीम है, जिसने भारत को बार-बार हराया है. यही वजह है कि वो 2025 का खिताबी सफर आसान नहीं होने वाला.

टी20 रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी

अगर टी20 की बात करें तो यहां भारत का दबदबा साफ दिखता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 21 जीत दर्ज की हैं, जबकि श्रीलंका को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा. फिर भी जब बात एशिया कप की होती है तो समीकरण बदल जाते हैं. श्रीलंका एशिया की पिचों पर बढ़िया करती रही है. इस टीम ने कई बार बड़े मौकों पर भारत की लय तोड़ी है और यही बात उन्हें सबसे खतरनाक प्रतिद्वंदी बनाती है.गौर करने वाली बात ये है कि इस बार श्रीलंका में 3 स्टार स्पिनर्स शामलि हैं, जो भारत को पहले नुकसान पहुंचा चुके हैं. इनमें श्रीलंका के लेग स्पिनर वानेंदु हसारंगा, वेलालगे और महीश तीक्षणा का नाम शामिल है.

Asia Cup 2025 की जरूरी डिटेल

एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हैं. 9 सितंबर से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट 28 सितंबर तक चलेगा. सभी मैच UAE के अबू धाबी और दुबई शहर में होंगे. भारतीय समय के हिसाब से सभी मैच रात के 8 बजे शुरू होंगे. 17वें सीजन में सिर्फ एक डबल हेडर डे, 15 सितंबर को होगा. उस दिन पहला मैच भारतीय समय से शाम के साढ़े 5 बजे शुरू होगा. जबकि दूसरा मैच रात के 8 बजे से होगा. टीम इंडिया पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होगा. ये सभी मैच दुबई में होंगे.