Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम रहेगा। इस बार के मुकाबले यूएई के दुबई और अबु धाबी स्टेडियम में होंगे। भारतीय टीम 4 सितंबर को दुबई पहुंच चुकी है और अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी।

खतरे में रोहित शर्मा का यह महारिकॉर्ड

बता दें कि चोट से उभरने के बाद वापसी कर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव की निगाहें अपने बल्ले से धमाका करने पर होंगी। खास बात यह है कि उनके पास रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड पीछे छोड़ने का मौका है। फिलहाल रोहित शर्मा के नाम 5 टी20 शतक दर्ज हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव ने अब तक 4 शतक लगाए हैं। अगर वह इस एशिया कप में दो शतक लगाने में कामयाब रहते हैं, तो वे यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

टी20I में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा – 5 शतक

सूर्यकुमार यादव – 4 शतक

संजू सैमसन – 3 शतक

अभिषेक शर्मा – 2 शतक

केएल राहुल – 2 शतक

तिलक वर्मा – 2 शतक

गौरतलब है कि इससे पहले, आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने स्पोर्ट्स हरनिया की समस्या के कारण सर्जरी कराई थी। अब वह एशिया कप में मैदान पर वापसी कर रहे हैं। सर्जरी के बाद उनका फॉर्म और खेल प्रदर्शन भी सबकी नजरों का केंद्र रहेगा। सूर्यकुमार यादव अब तक 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 38.20 की औसत से 2,598 रन बना चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H