Asia Cup 2025 : सुनील गावस्कर ने माना कि संजू को एशिया कप 2025 के शुरुआती मैचों में जगह मिल सकती है. इसके बाद उनका फॉर्म तय करेगा कि वो बाद के मैच खेलेंगे या नहीं.

Asia Cup 2025: इन दिनों एशिया कप 2025 का माहौल बन चुका है. 3 दिन बाद यानी 9 सितंबर से 8 टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. बीते 19 अगस्त को ही टीम इंडिया की तस्वीर साफ हो चुकी थी. इस बार तीन अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल के तौर पर 3 स्टार ओपनर हैं. सवाल ये है कि अभिषेक के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपन करेगा. गिल के उपक्तान बनने के बाद उनका प्लेइंग 11 में होना तय है. माना ये भी जा रहा है कि वो अभिषेक के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. ऐसे में संजू सैमसन की प्लेइंग 11 में जगह को लेकर सवाल बना हुआ है. इसे लेकर अब महान बल्लेबाज और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.

टीम इंडिया के लिए सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले सुनील गावस्कर एशिया कप 2025 में संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं. उनका मानना है कि संजू जैसी काबिलियत वाले खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर रखना गलत होगा.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

संजू के सपोर्ट में क्या बोले गावस्कर?

सुनील गावस्कर 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले कहा ‘अगर आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को कोर टीम में लेते हैं तो आप उन्हें रिजर्व में नहीं छोड़ सकते.हां, मुझे लगता है कि किसी भी चयन समिति के लिए यह एक बहुत बड़ा सिरदर्द है कि आपके पास 2 काबिल बल्लेबाज हों और संजू सैमसन जैसा कोई खिलाड़ी हो जो शायद तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सके और जरूरत पड़ने पर छठे नंबर पर ‘फिनिशर’ के तौर पर उतर सके,’

जितेश की भी तारीफ की

सुनील गावस्कर ने संजू के अलावा जितेश शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा ‘जितेश ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां वह बहुत अच्छा खेले. मुझे लगता है कि यह दौरे की चयन समिति के लिए एक सुखद सिरदर्द है.’

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

इस नंबर पर खेल सकते हैं संजू सैमसन

सुनील गावस्कर ने माना कि संजू को कुछ मैच तो मिलेंगे ही मिलेंगे. उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि शायद सैमसन को कम से कम पहले कुछ मैचों के लिए जितेश से पहले मौका मिल जाएगा और फिर बाकी टूर्नामेंट में उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा, लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ही होगा. इसलिए मुझे लगता है कि शायद वे सैमसन को तीसरे नंबर पर और तिलक को पांचवें या छठे नंबर पर फिनिशर के रूप में रखने के बारे में सोच रहे होंगे, क्योंकि हार्दिक पांड्या भी टीम में हैं. इसलिए हार्दिक शायद फिर से पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.’ इस कंडीशन में रिंकू सिंह या शिवम दुबे में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.

संजू सैमसन का पलड़ा क्यों है भारी?

संजू सैमसन ओपनिंग लिए अपना दावा मजबूत कर चुके हैं. एशिया कप 2025 से पहले उन्होंने केरल क्रिकेट लीग 2025 में बल्ले से तबाही मचाई और 5 पारियों में 73.60 की औसत से 358 रन बनाए. इसमें एक तूफानी शतक भी शामिल है. संजू के फॉर्मे का इंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो इन 5 पारियों में 24 चौके और 30 छक्के लगाकर एशिया कप 2025 खेलने पहुंचे हैं. भारत के लिए 42 टी20 मैचों में उन्होंने 3 शतक और 2 फिफ्टी जमाई हैं. अब तक संजू 861 रन बना चुके हैं. पिछले कुछ समय से वो टीम के लिए अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते आए हैं. अभ देखना होगा कि आखिर एशिया कप 2025 में उन्हें कोच गंभीर और कप्तान सूर्या किस नंबर पर उतारते हैं.