Asia Cup 2025 Team india squad: टीम इंडिया के ऐलान पर बड़ा अपडेट आया है. अगस्त महीने में की घोषणा होगी. इंग्लैंड टूर पर बल्ले से प्रभावित करने वाले 3 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Asia Cup 2025 Team india squad: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 9 सिंतबर से 28 सितंबर तक इस टूर्नामेंट की धूम रहेगी. अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट एशिया कप 8 टीमों के लिए बेहद अहम है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमों का ऐलान हो गया है. अब सबकी नजर टीम इंडिया पर है, जिसने हाल में इंग्लैंड दौरा खत्म किया और टेस्ट सीरीज 2-2 से खत्म कराई. अब टी20 की बारी है, जिसमें टी20 के स्टार नजर आएंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम चुनी जा सकती है. टीम के चयन पर कुछ बड़े अपडेट आए हैं. आइए डिटल में जानते हैं.

दरअसल, एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की संभावित टीम पर चर्चाएं तेज हैं. इंग्लैंड टूर पर बल्ले सले कमाल करने वाले 3 खिलाड़ियों को एशिया कप 2025 की टीम में जगह मिल सकती है. इनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, और साई सुदर्शन शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के तीसरे हफ्ते में टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है.

इंग्लैंड टूर पर 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि लंबे अंतराल के बाद T20 टीम में उनकी वापसी हो सकती है. गिल ने भारत के लिए अपना आखिरी T20 मैच श्रीलंका के खिलाफ 30 जुलाई 2024 को खेला था. वो 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में उनकी बेजोड़ बल्लेबाज़ी ने सेलेक्टर्स का ध्यान एक बार फिर खींचा है. ये खिलाड़ी टी20 के 21 मैचों में 1 शतक और 3 फिफ्टी के दम पर 578 रन बना चुका है.

यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन भी नजर

शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का नाम भी स्क्वॉड में शामिल होने की दौड़ में है. उन्होंने भी पिछले कुछ समय से T20 इंटरनेशनल नहीं खेला है, वो लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलने की वजह से वह टीम से बाहर रहे. यशस्वी ने भी श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2024 में आखिरी T20 खेला था. अब ये तूफानी ओपनर एशिया कप 2025 में नजर आ सकता है.

बाएं हाथ के साई सुदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए सिर्फ एक T20 मुकाबला खेला है. जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2024 में. आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने गिल के साथ मिलकर शानदार साझेदारियां की थीं, जिससे उन्होंने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में सबसे 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती ती. उन्होंने 15 मैचों में 6 फिफ्टी और एक शतक के दम पर यह रन बनाए थे.

सेलेक्टर्स के सामने होगी ये चुनौती

गिल, यशस्वी और सुदर्शन ये तीनों ही खिलाड़ी ओपनिंग स्पेशलिस्ट हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स के सामने यह बड़ा सवाल है कि अगर गिल और यशस्वी पहले से विकल्प में मौजूद हैं, तो फिर साई सुदर्शन को क्यों शामिल किया जाए? यह चयन संतुलन और स्क्वॉड की रणनीति पर निर्भर करेगा. अब देखना होगा कि किस खिलाड़ी की किस्मत चमकती है.

एशिया कप के बाद तुरंत टेस्ट सीरीज

एक और बड़ी बात यह है कि एशिया कप 2025 के ठीक बाद, यानी 2 अक्टूबर से भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज शुरू होनी है. ऐसे में अगर भारत एशिया कप के फाइनल (28 सितंबर) तक पहुंचता है, तो सेलेक्टर्स को खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना होगा. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, चयन समिति पूरी स्थिति को ध्यान में रखकर ही अंतिम फैसला करेगी, ताकि एशिया कप और टेस्ट सीरीज दोनों के लिए टीम का संतुलन बना रहे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H