Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को जगह मिलना बेहद मुश्किल हो गया है. ओपनिंग में उनकी जुगाड़ नहीं बैठी. फिर नंबर 3 से भी गिल का पत्ता साफ दिख रहा है, क्योंकि सेलेक्टर्स तिलक वर्मा के साथ अन्याय नहीं करना चाहते.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त यानी मंगलवार को हो सकता है. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा. इससे पहले टीम सलेक्शन को लेकर तमाम खबरें आ रही हैं. पहले माना जा रहा था कि शुभमन गिल बतौर उप कप्तान एशिया कप 2025 के जरिए टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन ताजा रिपोर्ट ये है कि अब उन्हें जगह भी मिलने के चांस बहुत कम हैं. गिल ने आईपीएल 2025 के 15 मैचों में 650 रन किए थे, फिर इंग्लैंड टूर पर 5 टेस्ट में 757 रन बनाकर अपना दावा मजबूत किया था, वो सलेक्शन की रेस में आगे थे, लेकिन पिछले दिनों पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ही ओपनिंग जोड़ी की पहली पसंद हैं.
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुभमन गिल को टीम में शामिल करने के लिए तिलक वर्मा को एशिया कप 2025 की भारतीय टीम से बाहर करने पर चर्चा हुई थी, लेकिन टीम प्रबंधन को लगा कि तिलक को बाहर करना उनके साथ अन्याय होगा. इसलिए ऐसा नहीं हुआ. अब खबर है कि गिल की टीम में जगह नहीं बन रही. इसलिए उनका चुना जाना मुश्किल है. गिल एक टॉप ऑर्डर बैटर हैं. एशिया कप 2025 के लिए ओपनिंग में संजू-अभिषेक फिक्स हैं. नंबर तीन पर तिलक वर्मा का नाम अब लगभग तय हो गया है, जिनके लिए सेलेक्टर्स ने गिल को पीछे रखा.
बच गया रोहित का ‘खास’
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल नंबर 3 पर जगह देने पर चर्चा हुई, जिस पर बाएं हाथ के तिलक वर्मा का दावा भी मजबूत था. ये वही तिलक वर्मा हैं, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू किया था और उनके काफी कुछ सीखा है. तिलक रोहित के करीब खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. अब गिल बतौर बैकअप ओपनर ही स्क्वाड में रह सकते हैं, लेकिन उसमें भी उनके आगे यशस्वी जायसवाल का नाम है. देखना होगा कि जब टीम घोषित होगी तो गिल का क्या होगा.
टॉप 3 के लिए 4 दावेदार
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर यानी पहली तीन पोजीशन के लिए 4 दावेदार हैं. जिनमें से अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जगह तय है. तीसरे नंबर के लिए शुभमन गिल और तिलक वर्मा के बीच रेस है. आइए नीचे जानते हैं दोनों खिलाड़ियों में किसके आंकड़े बेहतर हैं.
तिलक या गिल, कौन मारेगा बाजी? (Asia Cup 2025)
नंबर 3 के लिए शुभमन गिल और तिलक वर्मा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. शुभमन गिल के नाम 21 टी20 मैचों में 139.3 के स्ट्राइक रेट से 578 रन हैं, जबकि तिलक ने 24 मैचों में 49.9 के औसत और 155.1 स्ट्राइक रेट 749 रन बनाए हैं. आंकड़ों में तो तिलक का पलड़ा भारी है. बात चाहे रन की हो या फिर औसत और स्ट्राइक रेट की. तिलक आगे दिख रहे हैं. एक और उनके साथ प्लस प्वाइंट हैं ये कि वो लेफ्टी बैटर हैं, जिसकी मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को जरूरत होगी. अब माना जा रहा है कि तिलक को स्क्वाड में जगह मिलेगी, जबकि गिल बाहर रह सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें