​Asia Cup 2025, Team India Squad: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है. टीम इंडिया में इस बार युवा और अनुभव का संगम है. ऐसे में आपको जानना चाहिए कि टीम का सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन सा है.

​Asia Cup 2025 Team India Squad: 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में चलने वाले एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है. ये टूर्नामेंट इसलिए खास है, क्योंकि इसमें एशिया कप की सबसे बड़ी टीमें आमने-सामने होती है और ये मिनी वर्ल्ड कप जैसा रोमांच देता है. अगले साल टी20 विश्व कप 2026 है, इसलिए तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट बेहद खास हो गया है. भारतीय टीम 19 अगस्त को घोषित हो चुकी है. इस बार कुल 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार एशिया कप खेलेंगे. सूर्यकुमर यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों को रखा गया है, जबकि कुछ सीनियर प्लेयर भी शामिल हैं. आइए जानते हैं एशिया कप में टीम इंडिया का सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी कौन सा है.

​भारतीय टीम की औसत उम्र

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में कुल 16 खिलाड़ी रखे गए हैं. अधिकतर खिलाड़ियों की की उम्र 30 या फिर उससे ज्यादा है. टीम की औसत ऐज 29 साल 150 दिन निकलती है.

टीम इंडिया का सबसे युवा खिलाड़ी कौन?

एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में सबसे युवा खिलाड़ी बाएं हाथ के तिलक वर्मा हैं, जिनकी उम्र अभी 22 साल 284 दिन है. ये खिलाड़ी आईपीएल से पहचान बनाने के बाद भारत के लिए टी20 और वनडे टीम में डेब्यू कर चुका है. टी20 के 25 मैचों में 49.93 के औसत और 155.08 के स्ट्राइक रेट से 749 रन बना चुका है. ​तिलक वर्मा के बाद सबसे युवा खिलाड़ी हर्षित राणा हैं जिनकी उम्र केवल 23 साल और 240 दिन है.

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं

​एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी भी रहेगी. ये खिलाड़ी 34 साल और 339 दिन का हो गया है. सूर्या ने 83 मैचों में 2598 रन किए हैं, जिनें 4 शतक और 21 फिफ्टी शामिल हैं. उनका हाई स्कोर 117 रन है. सूर्यकुमार के बाद टीम में सबसे ज्यादा उम्र मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की है, जिनकी उम्र 33 साल और 355 दिन हो चुकी है.

एशिया कप 2025 से जुड़ी जरूरी डिटेल

  • एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर तक चलेगा.
  • इस बार टूर्नामेंट 2020 ओवरों के फॉर्मेट में हो रहा है.
  • एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
  • ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
  • ग्रुप बी- श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग
  • एशिया कप के मैच दुबई और आबू धावी में होंगे.

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

  • पहला मैच- 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में होगा
  • दूसरा मैच- 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में होगा.
  • तीसरा मैच- 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ दुबई में ही होगा.

​एशिया कप 2025 के लिए ऐसी है भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.